Advertisment

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक विद्यार्थी 29 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

ग्रामीण प्रतिभाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा (JNVST 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक विद्यार्थी 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रवेश परीक्षा देश भर के नवोदय विद्यालयों में संचालित होगी। इस परीक्षा में वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच जन्मे हों और वर्तमान में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ाई कर रहे हों।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क

Advertisment

पात्र छात्र-छात्राएं www.navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और निःशुल्क है। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि आवेदन करते समय छात्र का प्रमाणित जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और विद्यालय द्वारा प्रमाणित कक्षा 5 की अध्ययन जानकारी अपलोड करें।

चयन परीक्षा की तिथि अलग से घोषित होगी

हालांकि परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि यह परीक्षा वर्ष 2026 की शुरुआत में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और इसमें गणित, मानसिक योग्यता और भाषा विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Advertisment

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर

नवोदय विद्यालयों में प्रवेश का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। विद्यालयों में आवास, भोजन, पुस्तकें, वर्दी आदि की व्यवस्था भी समिति द्वारा निशुल्क की जाती है।

महत्वपूर्ण लिंक:

Advertisment

आवेदन के लिए वेबसाइट: www.navodaya.gov.in

आवेदन की अंतिम तिथि: 29 जुलाई 2025

कक्षा: छठवीं (VI)

शैक्षणिक सत्र: 2026-27

यह भी पढ़ें:

Advertisment
Advertisment