/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/camp-2025-09-23-16-59-39.jpeg)
10वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर में तुलसी का पौधा भेंट करती सीडीओ Photograph: (सूचना विभाग)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में मंगलवार को 10वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने नमामि गंगे अभियान’ के अंतर्गत ‘स्वच्छोत्सव 2025’ के तहत गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। नोडल अधिकारी क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी सिराज अहमद ने आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला।
आयुर्वेद दिवस का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की वंदना, दीप प्रज्वलन एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने योग नृत्य की सजीव प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर लिया। मुख्य अतिथि डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने ‘नमामि गंगे अभियान’ के अंतर्गत ‘स्वच्छोत्सव 2025’ की शपथ दिलाने के साथ हस्ताक्षर अभियान का श्रीगणेश किया।
संतपाल आर्युवेदिक कालेज की टीम ने नाटय प्रस्तुति से मन मोहा
आयुष विभाग के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों ने अपने विचार साझा करते हुए आयुर्वेद की वैज्ञानिकता और आधुनिक जीवनशैली पर उसके सकारात्मक प्रभावों को रेखांकित किया। संतपाल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की टीम ने लघु नाट्य प्रस्तुति देकर लोगों को आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर आयुष चिकित्सा शिविर में आए 543 लोगों को निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। साथ ही हर्बल पौधों, योग, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से संबंधित जानकारी वाले पत्रक वितरित किए गए। आयुर्वेद दिवस के अवसर पर सुबह एक जनजागरूकता रैली भी निकाली गई। इसमें आयुष विभाग के समस्त स्टाफ ने भाग लेकर लोगों को आयुर्वेद एवं प्राकृतिक जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुष मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अविरल आनंद सिंह, इमरान अली, योग प्रशिक्षक मृदुल कुमार गुप्ता सहित कई आयुष अधिकारी उपस्थित रहे।