Advertisment

Shahjahanpur News :बरेली डीआईजी ने शाहजहांपुर के तिलहर और सदर बाजार थानों का वार्षिक निरीक्षण किया

थाना तिलहर एवं थाना सदर बाजार का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थानों के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मैस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया।

author-image
Harsh Yadav
बरेली डीआईजी ने थानों का वार्षिक निरीक्षण किया

बरेली डीआईजी ने थानों का वार्षिक निरीक्षण किया Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

बरेली परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने 27 मई 2025 को शाहजहांपुर जनपद के तिलहर और सदर बाजार थानों का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने दोनों थानों के कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मैस, कंप्यूटर कक्ष, थाना परिसर और कर्मचारी बैरक का गहन भौतिक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की सूक्ष्मता से समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान महोदय ने थानों में अभिलेखों के रख-रखाव की सराहना की तथा सभी अभिलेखों को अद्यतन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही माल मुकदमाती वाहनों को वर्षवार सुव्यवस्थित तरीके से रखने और वर्षों से लावारिस हालत में खड़े वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।डीआईजी ने शस्त्रों की स्थिति का भी निरीक्षण किया और उनके उचित रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को शस्त्रों की हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया और उनकी दक्षता का परीक्षण किया गया।

थानों पर आयोजित गोष्ठियों के माध्यम से डीआईजी ने आगामी त्योहारों और संभावित चुनावों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली में सुधार पर जोर देते हुए आगंतुकों और शिकायतकर्ताओं के साथ शालीन व्यवहार कर समस्याओं के त्वरित समाधान की बात कही।थाना सदर बाजार में सलामी गार्द के उत्कृष्ट टर्नआउट और ड्रिल प्रदर्शन के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया।इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी क्राइम समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वार्षिक निरीक्षण को पुलिस महकमे के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News :खेल प्रशिक्षक बनना है? जानिए शाहजहांपुर में कहां और कैसे करें आवेदन

शाहजहांपुर में बदलेगा मौसम, 31 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट- जानिए किसानों के लिए क्या है सलाह

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में गोहाटी एक्सप्रेस तीन घंटे ब्लॉक में फंसी, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

Shahjahanpur News :मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा की योजनाओं का किया शुभारंभ, शाहजहांपुर में आनलाइन देखा गया

Advertisment
Advertisment