Advertisment

ई-रिक्शा में जा रही महिला के कान से कुंडल लूट ले गया बदमाश, दिनदहाड़े हुई वारदात से दहशत

शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र में एक महिला के कान से बाइक सवार बदमाश ने दिनदहाड़े कुंडल लूट लिए। पीड़िता बच्चों संग ई-रिक्शा में मायके जा रही थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

author-image
Harsh Yadav
लूट-का-_शिकार-हुई-सीमा।

लूट-का-_शिकार-हुई-सीमा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।  जनपद के निगोही क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक महिला से दिनदहाड़े कुंडल लूटने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़िता अपने तीन बच्चों के साथ ई-रिक्शा से मायके जा रही थी, तभी बाइक सवार एक युवक ने चलती ई-रिक्शा के पास अपनी बाइक लगाकर महिला के कान से कुंडल झपट लिए और फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता सीमा तिलहर थाना क्षेत्र के गांव नबीपुर निवासी परागूलाल की पत्नी हैं। वह अपने बच्चों के साथ निगोही क्षेत्र के गांव भुंडी स्थित मायके जा रही थीं। जैसे ही ई-रिक्शा पिपरिया खुशहाली गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से एक बाइक पर हेलमेट लगाए युवक ने ई-रिक्शा के पास आकर झपट्टा मारा और सीमा के दोनों कानों से कुंडल नोच लिए। वारदात के बाद आरोपी युवक बाइक से तेज रफ्तार में निगोही की ओर फरार हो गया। सीमा ने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुका था। घटना से ई-रिक्शा में सवार बच्चों में भी डर का माहौल बन गया। पीड़िता सीमा थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी लेकिन किसी प्रकार की लिखित तहरीर नहीं दी। कुछ देर थाने में रुकने के बाद वह अपने परिचित के साथ बाइक से मायके चली गईं।

इस संबंध में थाना तिलहर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। महिला की ओर से तहरीर नहीं आई है, लेकिन पुलिस अपनी ओर से जांच कर रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से निगोही मार्ग पर गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

शाहजहांपुर की ओशीन ने शूटिंग में लहराया परचम, जीते दो गोल्ड मेडल

शाहजहांपुर में राशन घोटाला....पकड़े गए दो कोटेदारों, 313 कुंतल हजम कर गए!

Advertisment

शाहजहांपुर में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment