/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/NRGgMcLuGSPz3vRshKVH.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जिले के तिलहर कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पक्का कटरा मोहल्ले में एक घर के भीतर सूटकेस से महिला का शव बरामद हुआ है। शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार पक्का कटरा मोहल्ला निवासी अशोक कुमार की पत्नी सविता का शव घर के अंदर एक बड़े सूटकेस में मिला है। पहले मामले को आत्महत्या बताया जा रहा था, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में सूटकेस के भीतर महिला का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सूटकेस और घर की तलाशी के साथ जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई है।फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मोहल्ले में दहशत का माहौल है और लोग इस सनसनीखेज वारदात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Crime Meeting: एसपी शाहजहांपुर ने ली अधीनस्थ अफसरों की क्लास, जानिए क्राइम कंट्रोल के क्या दिए टिप्स