Advertisment

CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: आयुषी मिश्रा 99.4%, शुभ्या शुक्ला 97.6 और नैमिषनाथ 97.4% अंक पाकर शाहजहांपुर की टापटेन सूची में छाए

CBSE 12वीं में शाहजहांपुर की छात्रा आयुषी मिश्रा 99.4%, शुभ्या शुक्ला 97.6 और नैमिषनाथ 97.4% अंक पाकर शाहजहांपुर की टापटेन सूची में छाए हैं। आयुषी का नाम देश की सूची में भी शामिल होना बताया जा रहा है।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

आयुषी मिश्रा, शुभ्या शुक्ला और नैमिष नाथ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

सीबीएसई 12वींकी परीक्षा का परिणाम जारी हो गया। कर्नल एकेडमी ग्लोबल की छात्रा आयुषी मिश्रा के जिले में सबसे अधिक 99.4 प्रतिशत अंक आए हैं। वह आर्ट्स स्ट्रीम में जिले की लिस्ट में टापर हैं। आयुषी मिश्रा के पिता पुनीत मिश्रा लोक भारती इंटर कॉलेज, कुर्रियाकलां में प्रधानाचार्य हैं। आयुषी को देश की टापर सूची में भी स्थान मिलना बताया जा रहा है। जबकि जयपुरिया स्कूल की छात्रा शुभ्या शुक्ला ने जिले की टापटेन सूची में स्थान पाया है। शुभ्या को 97.6 प्रतिशत नंबर मिले हैं। शुभ्या संजय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज माधवनगर में शिक्षक पंकज शुक्ला की बेटी हैं। शुभ्या ने मानविकी विषय से परीक्षा दी है। वहीं तक्षशिला स्कूल के नैमिष नाथ 97.4 प्रतिशत नंबर के साथ टापटेन सूची में शामिल हैं। नैमिष नाथ के पिता त्रिभुननाथ माता प्रभा देवी हैं। जोकि हनुमत धाम के पास हुसैनपुरा में रहते हैं। 

टापटेन सूची में शामिल छात्रा आयुषी जहां आईएएस बनना चाहती हैं तो वहीं शुभ्या शुक्ला भी प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही हैं। नैमिषनाथ जेईई मेन्स की तैयारी कर रहे हैं और कुशल इंजीनियर बनना चाहते हैं। नैमिष के पिता त्रिभुवन नाथ भी जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक हैं। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इस बार जिले का 80.66 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। 

टाप टेन में शामिल विद्यार्थियों के पिता शिक्षक

12वीं परीक्षा के परिणाम में टापटेन सूची में स्थान बनाने वाली आयुषी मिश्रा, शुभ्या शुक्ला और नैमिषनाथ के पिता शिक्षक हैं। तीनों बच्चों ने पढ़ाई में एक योजना बनाकर लक्ष्य को हासिल किया और कामयाबी को छुआ है।

आईएएस बनना चाहती है शुभ्या शुक्ला

शाहजहांपुर
अपने मम्मी-पापा के साथ शुभ्या शुक्ला। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 97.6 अंक प्राप्त कर टापटेन सूची में आईं शुभ्या शुक्ला कहती हैं कि मैने यूपीएससी की तैयारी के लिए ही सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में प्रवेश लिया। क्योंकि मैं मानविकी विषय को पढ़ना चाहती थी, जोकि तक्षशिला स्कूल में नहीं था। मैने बेहतर समय प्रबंधन के साथ अपनी तैयारी की और 12वीं की परीक्षा में यह स्थान पाया है। पांच घंटे रोजाना पढ़ाई करके मोबाइल फोन से भी मैने केवल उतना ही संबंध रखा जितना मेरी पढ़ाई में कारगर रहा। शुभ्या कहती हैं कि आगे सीयूटी की परीक्षा दी है। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कोशिश करेंगे। 

इंजीनियर बनना चाहते हैं नैमिषनाथ

शाहजहांपुर
माता-पिता के साथ नैमिषनाथ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

तक्षशिला स्कूल से 12वीं परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले नैमिषनाथ का कहना है कि वे जेईई मेंस की परीक्षा दे चुके हैं। इंजीनियरिंग के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। 12वीं में उन्होंने नियमित पांच से छह घंटे स्कूल के अलावा घर में पढ़ाई करके कामयाबी हासिल की है। माता-पिता के साथ ही स्कूल में शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह कामयाबी मिली है। अब आगे की शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग को ही मुख्य ध्येय बनाएंगे। 

यह भी पढ़ें-

Advertisment

CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: देखें सीबीएसई बोर्ड की सूची, यहां देखें पूरा मेरिट लिस्ट

Shahjahanpur News: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25, जानिए कैसे देंखें रिजल्ट

Advertisment
Advertisment