/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/wQER5iYvkTl9F4yN8lnr.jpg)
रिषित अग्रवाल (98.8 प्रतिशत), अर्नव गुप्ता (98.8 प्रतिशत), सूर्यांश अग्रवाल (98.6 प्रतिशत), अर्नव मित्तल (98.2 प्रतिशत), इनाया नवाब (98.2 प्रतिशत), यशस्वी सक्सेना (98 प्रतिशत), अर्नव वैश्य (97.8), शिवांश चावला (97.4 प्रतिशत), श्रेय कुशवाहा (97.4 प्रतिशत), यश कुमार मिश्रा (97.2 प्रतिशत), रिदिमा रस्तोगी (97 प्रतिशत), कनक अग्रवाल (96.8 प्रतिशत)। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
सीबीएसई10वीं में तक्षशिला स्कूल के बच्चों ने टापटेन सूची पर कब्जा कर लिया। रिषित अग्रवाल और अर्नव गुप्ता को सबसे ज्यादा 98.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। जबकि सूर्यांश अग्रवाल को 98.6 प्रतिशत, अर्नव मित्तल 98.2 प्रतिशत, इनाया नवाब 98.2 प्रतिशत, यशस्वी सक्सेना 98 प्रतिशत, अर्नव वैश्य 97.8, शिवांश चावला 97.4 प्रतिशत, श्रेय कुशवाहा 97.4 प्रतिशत, यश कुमार मिश्रा 97.2 प्रतिशत, रिदिमा रस्तोगी 97 प्रतिशत, कनक अग्रवाल 96.8 प्रतिशत अंक मिले हैं।
इसके साथ ही विख्यात पांडेय को 96.8 प्रतिशत, अक्षत त्रिवेदी को 96.8 प्रतिशत, नंदिनी पाठक को 96.8 प्रतिशत, पवित्र सेठ को 96.2 प्रतिशत, शौर्य सक्सेना को 96 प्रतिशत, माही मेहरोत्रा को 96 प्रतिशत, रुद्रनाथ त्रिवेदी को 95.6 प्रतिशत, माहम खान को 95.4 प्रतिशत, लाराइब अनवर को 95 प्रतिशत, श्रुति जायसवाल को 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। तक्षशिला स्कूल में राजकुमार खंडेलवाल ने 10वीं के बच्चों की कामयाबी पर उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उन्होंने बच्चों से सदैव धैर्य और लगन के साथ पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया। वहीं पूरे जिले में 10वीं के 90.44 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/Cl9vRWINn7OTO9CSv1SR.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/oeAC4mdvU0ZMjydDN74w.jpg)
कर्नल्स एकेडमी ग्लोबल: 97.20% के साथ अभिनव द्विवेदी टॉपर
कर्नल्स एकेडमी ग्लोबल के कक्षा 10वीं के छात्रों ने इस वर्ष हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अनुकरणीय प्रदर्शन किया है। अभिनव द्विवेदी ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिले में भी मेधावियों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। आयुष यादव ने 96.20% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और शौर्य वर्धन अग्निहोत्री ने 95.80% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, अक्षर सहाय (95.80%), दीपांश त्रिपाठी (95.40%), शशवत दीक्षित (95%) सहित कुल 18 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को इस सफलता पर बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की अथक मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल: 66 में 66 छात्र सफल, समृद्ध तिवारी बने टॉपर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/SH2qCZfo53OW3vL69sRB.jpeg)
शाहजहांपुर स्थित सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल ने भी इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम के साथ एक नई मिसाल कायम की है। इस सत्र में कुल 66 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी ने सफलता प्राप्त की। समृद्ध तिवारी ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। अद्वैत तिवारी एवं सार्थक ने 94.80% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अभिषेक मिश्रा (94.60%) ने तृतीय, रिद्धिप्ता (94%) ने चतुर्थ और विद्यान मिश्रा (93.20%) ने पंचम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की इस सफलता को विद्यालय की शिक्षण पद्धति, अनुशासित वातावरण और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का परिणाम बताया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि छात्रों ने इस सफलता से यह प्रमाणित किया है कि कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उन्होंने आगामी सत्र के लिए छात्रों को और भी ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी।
दून इंटरनेशनल में उत्कर्ष त्रिवेदी ने किया टाप
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/IbJFuFAJQcwQcCC39W5U.jpeg)
दून इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं CBSE बोर्ड परीक्षा में 100% परिणाम रहा। यह उपलब्धि न केवल छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी- उत्कर्ष त्रिवेदी 96%, रक्षिता गुप्ता 95.4%, अक्षिता 90.8% अंक रहे। प्रधानाचार्य शमा जैदी ने बताया कि सभी शिक्षकों सुशांत मिश्रा, सुनील त्रिवेदी, विशाल मिश्रा, विपिन गुप्ता, उर्वशी सिन्हा, ऋतु अग्रवाल और राशिद अली ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि तक पहुंचाने में मदद की। प्रबंधक डॉ. जस्मीत सहनी ने भी सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। कहा कि सिर्फ पांच वर्षों में दून इंटरनेशनल ने 12वीं तक की मान्यता प्राप्त कर ली है, जो बड़ी उपलब्धि है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/jqDK8SocyuEDscMjvqoK.jpeg)
अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/RssuNBzXuS6zHLthovhJ.jpeg)
इन उत्कृष्ट परिणामों से विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। कुछ अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय की समयबद्ध शिक्षण प्रणाली, निरंतर मूल्यांकन और नैतिक शिक्षा के कारण ही यह संभव हो सका।
कैंब्रिज के बच्चों ने फिर लहराया सफलता का परचम
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/XlTe0zTzaLlzBj1GSs9b.jpg)
कैम्ब्रिज कॉन्वेंट पुवायां में परिणाम घोषित होते ही बच्चों में खुशी दौड़ पड़ी। कक्षा 12 में चंचल गोयल प्रथम स्थान पर रहीं और अर्नव अग्रवाल तथा आर्या गुप्ता ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/3QrS5fparb0H8x1RDYrp.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
CBSE Board 12th Topper 2025: शाहजहांपुर की आयुषी मिश्रा को मिले 99.4% अंक, देश भर में छाई
CBSE Board परीक्षा का तनाव अब कम! 10वीं में अब AI, Design Thinking और IT पढ़ने का मौका!