/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/vishwakarma-birth-2025-09-17-22-40-13.jpeg)
विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में समाज के कर्मयोगियों को सम्मानित करते प्रांतीय पदाधिकारी नरेश पांचाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः देव शिल्पी भगवान् श्री विश्वकर्मा के जन्मोत्सव को पूरे जिले में श्रृद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हनुमतधाम स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा की ओर से आयोजित समारोह में श्रंगार पूजा के साथ यज्ञ व अखंड रामचरितमानस का आयोजन किया गया। महासभा की ओर से समाज के कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया। केएफएल, पालीटेक्निक, चीनी मिल, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग समेत तकनीकी संस्थानों में हवन व पूजन विश्वकर्मा जन्तोत्सव को मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा जयंती की धूम रही।
शोभायात्रा में बरसे फूल, समारोह में सम्मानित हुए कर्मयोगी
ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा की ओर से विश्वकर्मा शोभा यात्रा भी निकाली गई। जिसमें भगवान् श्री विश्वकर्मा समेत देव प्रतिमाओं की झांकी सजायी गईं। बाबा विश्वनाथ मंदिर से शुरु शोभायात्रा विविध मागें से होती हुई सदर थाना, बहादुर गंज, घंटाघर, कच्चा कटरा मोड़, चौक होते हुए विश्वकर्मा मंदिर पर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बरेली मोड़ स्थित विश्वकर्मा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सर्वेश सचान, पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला, कमलेश शर्मा संत कुमार विश्वकर्मा ने सहभागिता की। इन सभी कार्यक्रमों में राजेश शर्मा, राम रतन शर्मा, विष्णु दयाल शर्मा, बागेश्वर दयाल शर्मा, मनसुख शर्मा, रामदास शर्मा, विकास शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी मना आदि शिल्पी का जन्मोत्सव
विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के प्रदेश प्रभारी नरेश पांचाल ने सिंधौली, पुवायां, बंडा व बरेली मोड़ पर विभिन्न कार्यक्रमों में भगवान् श्री विश्वकर्मा द्वारा लोककल्याण के लिए किये गए कार्यों का गुणगान किया व विश्वकर्मा समाज के लोगों को शिक्षित, संगठित होकर समाजोत्थान के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया। इस अवसर पर विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के प्रदेश प्रभारी नरेश पांचाल ने समाज के प्रबुद्ध जनों का पटका पहना कर अभिनंदन किया और विश्वकर्मा एकीकरण अभियान पत्रिका भी वितरित की।
बंडा के विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा ने सहभागिता की। इस अवसर पर सुनील शर्मा, अवनीत शर्मा, विश्राम शर्मा, श्रीपाल शर्मा जगन्नाथ शर्मा, रामनिवास शर्मा, संदीप शर्मा सहित अनेक लोगों ने सहभागिता की।
कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड की ओर से देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जन्मोत्सव को श्र्द्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ यूनिट हेड व अधिशासी उपाध्यक्ष विजय बांगर ने किया। यांत्रिक अनुभाग के संयुक्त् महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव, नवीन गर्ग, संजय कुमार मिश्रा, हितेश कुलश्रेष्ठ, डीजीएम इंद्रमणि मिश्रा, अतिरिक्त महाप्रबंधक विवेक मेहरोत्रा, संजय कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।
पीडब्लूडी नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ की ओर से संघ भवन में जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड महेन्द्र पाल समेत सभी खंडो के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, संघ के अध्यक्ष ठा सर्वेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य पाल राठौर, राम पाल भोज वाल, उप मंत्री बीरेश कुमार , धनीराम, राम निवास, वीरपाल मेठ, पन्ना लाल, फूल चन्द्र का विशेष सहयोग रहा। राजकीय पालीटेक्निक, आइटीआइ में भी विश्वकर्मा जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।
यह भी पढें
Rampur News: देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती पर की कल-कारखाने के औजारों की पूजा अर्चना
Vishwakarma Jayanti: जानिए महान शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के पूजा विधि और महत्व