Advertisment

क्राइम: शाहजहांपुर में हाइवे से सटी दो कालोनियों में चार घरों से लाखों की चोरी

शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे से सटी दो कालोनियों में चार घरों में चोरी हो गई। चोर लाखों की नगदी व सामान निकाल ले गए। पुलिस विवेचना कर रही है।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

चोरी के बाद सहमे परिजन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क

 कोतवाली चौक इलाके की अजीजगंज चौकी क्षेत्र में हाईवे से सटी दो कॉलोनियों में चार घरों से लाखों का माल चोरी हो गया। चोर बक्सों में रखे नगदी और जेवर ले गए और बक्से खेतों में छोड़ गए। एक साथ चार घरों में चोरी से पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना की तहरीर दे दी गई है। 

पहली घटना न्यू कॉलोनी नवादा इंदेपुर निवासी संजीव कुमार दीक्षित के घर पर चोर बाहर लगी खिड़की से दाखिल हुए। पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर सो रहा था। अलमारी के दरवाजों के कब्जे उखाड़ कर उसमें रखा सोने का हार, मांग टीका, दो सोने की अंगूठी, चांदी की करधनी, एक जोड़ी पायजेब समेत करीब आठ हजार रुपए नगद चुरा ले गए। सुबह जाग होने पर दरवाजे खुले और सामान बिखरा देखकर संजीव ने पुलिस को दी। नवादा इंदेपुर निवासी मुनेंद्र प्राइवेट काम करते हैं। चोर इनके घर में भी बाहर लगी खिड़की से आंगन और फिर कमरों में दाखिल हो गए। कमरों में रखे दो बक्से उठा ले गए। बक्सों में रखे एक सोने का हार, सोने के झाले, दो अंगूठी, पायलें समेत करीब चालीस हजार रुपए चुरा ले गए। मुनेंद्र का परिवार भी छत पर सो रहा था। सुबह जाग होने पर मुनेंद्र ने सामान बिखरा देखा। घर से करीब दो सौ मीटर दूर खेत में बक्से और कपड़े तो मिल गए, लेकिन नगदी जेवर गायब था।

इसके बाद हाईवे के दूसरी ओर स्थित शांतिकुंज कालोनी निवासी रेलवे कर्मी वीरपाल रात्रि ड्यूटी पर गए थे। उनकी मां माया देवी नीचे बैठक में और पत्नी शशि छत पर सो रहीं थीं। चोर बगल में खाली पड़े प्लाट से वीरपाल की छत पर पहुंचे। जीने में दरवाजा न होने के चलते नीचे आ गए। इसके बाद बैठक की कुंडी बाहर से लगाकर माया देवी को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद अलमारी का लाक तोड़कर करीब डेढ़ लाख के जेवर और 60 हजार रुपए नगद चुराकर ले गए। शांतिकुंज कालोनी निवासी बंडा ब्लाक में कार्यरत सफाई कर्मी अरुण कुमार के आवास में भी चोर मुख्य द्वार के जरिए घर के भीतर गए और कमरे में रखा बक्सा उठाकर ले गए। उसमें रखे करीब डेढ़ लाख के जेवर और दो हजार रुपए नगदी चुरा ली और बक्सा पास ही एक प्लाट में डालकर चले गए। 

पुलिस की लारवाही

चारों मामलों में घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। सूचना पर अजीजगंज चौकी प्रभारी इतेश तमर ने मौका मुआयना कर घटना के संबंध में पूछताछ की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एक साथ चार मकानों में चोरी की वारदात होना पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर रही है। अजीजगंज चौकी पर एक चौकी प्रभारी समेत तीन दरोगा और लगभग 16 सिपाहियों की तैनाती है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment