/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/11_04_2024-cybercrime_23694970-2025-08-04-17-41-09.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी गाड़ीपुरा निवासी एक युवक के बैंक खाते को हैक कर साइबर ठगों ने 98 हजार रुपये की बड़ी रकम उड़ा दी। युवक को इसकी जानकारी तब हुई जब वह बैंक जाकर पासबुक अपडेट करवाने पहुंचा।
पीड़ित धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की रौंदा मंडी शाखा में है। वह एक अगस्त को बैंक पहुंचे और पासबुक में खाते की शेष धनराशि देखने के लिए प्रिंट करवाई। जैसे ही उन्होंने पासबुक देखी, उनके होश उड़ गए।
पासबुक में 28 जुलाई को 50 हजार और 48 हजार रुपये की दो अलग-अलग डेबिट एंट्री दिखाई दे रही थीं। जब उन्होंने बैंक अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि उनके खाते को किसी ने हैक कर लिया है और यह रकम निकाल ली गई है। धर्मेंद्र कुमार ने इसकी लिखित तहरीर थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को सौंपी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत खाते पर रोक लगवा दी और केस को साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर सेल की टीम खाताधारक के मोबाइल व ट्रांजैक्शन डिटेल्स की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों का सुराग लगाया जाएगा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों की गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को दें।