/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/6271424208563193248-2025-06-29-16-06-53.jpg)
कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन बैठक और ‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद शाहजहांपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की "दैवीय आपदा प्रबन्धन जाँच समिति" की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने प्रतिभाग करते हुए जनपद की आपदा प्रबंधन व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/6271424208563193247-2025-06-29-16-07-30.jpg)
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जनपद में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए बहु-आयामी रणनीति बनाई गई है, जिसमें विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी को भी विशेष महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा की किसी भी स्थिति में समयबद्ध और प्रभावी प्रतिक्रिया अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।वहीं पुलिस अधीक्षक श्री शाहजहांपुर ने आपदा के समय पुलिस विभाग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिला पुलिस ने एक सशक्त रेस्पॉन्स तंत्र विकसित किया है, जिसमें आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों, निगरानी व्यवस्था और त्वरित कार्रवाई तंत्र की जानकारी साझा की।
बैठक में समिति के माननीय सदस्यों ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कुछ सुझाव भी दिए और विभागीय अधिकारियों को आपदा प्रबंधन योजनाओं को और अधिक व्यवहारिक बनाने हेतु निर्देशित किया।बैठक के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के सामूहिक श्रवण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों तथा कर्मचारियों ने भी सहभागिता की और प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात किया।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
भाजपा महानगर के 9 मंडलों में इन भाजपा पदाधिकारी ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात....
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार