Advertisment

Shahjahanpur News : संविदा कर्मियों की छंटनी के विरोध में विद्युत संविदा मजदूर संगठन का धरना प्रदर्शन

शाहजहांपुर विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों की छंटनी और वेतन रोके जाने के विरोध में सोमवार को विद्युत संविदा मजदूर संगठन के बैनर तले कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया

author-image
Harsh Yadav
विद्युत संविदा मजदूर संगठन का धरना प्रदर्शन

विद्युत संविदा मजदूर संगठन का धरना प्रदर्शन Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद मे विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों की छंटनी और वेतन रोके जाने के विरोध में सोमवार को विद्युत संविदा मजदूर संगठन के बैनर तले कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। संगठन ने कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सभी संविदा कर्मी सामूहिक इस्तीफा देंगे।धरना प्रदर्शन दोपहर 12 बजे कृष्णानगर स्थित अधीक्षण अभियंता (एसई) कार्यालय पर शुरू हुआ, जहां बड़ी संख्या में संविदा कर्मी जुटे। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना ने कहा कि विभागीय अनियमितताएं और तकनीकी अव्यवस्थाएं कर्मियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में लगभग 20 प्रतिशत संविदा कर्मियों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं, जिससे बायोमीट्रिक उपस्थिति की अनिवार्यता उनके लिए परेशानी बन गई है। वहीं, कई क्षेत्रों में बायोमीट्रिक डिवाइस भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : शाहजहांपुर से नैमिषारण्य के लिए सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू

यह भी पढ़ें:-NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर

उन्होंने यह भी मांग की कि 55 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके संविदा कर्मियों की सेवा अवधि को 60 वर्ष तक बढ़ाया जाए और कार्यमुक्त किए गए सभी कर्मियों को पुनः सेवा में बहाल किया जाए। संगठन ने एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें संविदा कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना, लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान और कार्यस्थल पर सुविधाएं मुहैया कराना शामिल है।मध्यांचल अध्यक्ष अशोक पाल और राजेश कुमार ने भी संबोधन में कहा कि यदि अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने बताया कि संगठन की सभी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। वर्तमान में 825 संविदा कर्मियों में से 220 का वेतन रोका ऊपर से रोका  गया है, जिससे अब केवल 605 कर्मी कार्यरत हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

Advertisment
Advertisment