/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/group-marriage-2025-10-01-21-00-36.jpeg)
शाहजहांपुर के वृंदावन गार्डेन में आयोजित सामूहिक विवाह में जोडे को आशीर्वाद देते आयोजक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। समाजसेवी उद्यमी विनय अग्रवाल ने अपने स्वर्गीय पिता की जयंती पर अनुकरणीय व सराहनीय सरोकार निभाया। उन्होंने वृंदावन गार्डेन में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर 21 जोडों का विवाह कराया। इनमें मुस्लिम समाज के दो जोडों का काजी ने निकाह पढा। खास बात यह रही कि सभी जोडों को घरेलू जरूरत का लगभग कुल 30 लाख का सामान उपलब्ध कराया गया। जिसमें टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, बेड आदि सभी प्रमुख सामान शामिल है। इन अनूठे आयोजन के लगभग पांच हजार लोग साक्षी भी बने।
परी नमकीन के नाम से चर्चित उद्यमी विनय अग्रवाल व उनके छोटे भाई कुणाल अग्रवाल समाजसेवा में अग्रणी रहते हैं। लगभग एक दशक से वह नगर में परी रसोई का संचालन गरीबों को दस रूपये की टोकन मनी में भरपेट भोजन खिला रहे हैं। बुधवार को उन्होंने अपने पिता स्व अशोक अग्रवाल की जयंती के उपलक्ष्य में सामूहिक विवाह का आयोजन किया। वृंदावन गार्डेन में आयोजित समारोह में सभी का 21 जोडों का पारंपरिक रस्मोरिवाज के साथ विवाह कराया गया। खास बात यह रही कि जहां पुरोहित ने वेद मंत्रोच्चारण के अग्नि के फेरे के साथ विवाह संस्कार संपन्न कराया, वहीं काजी ने कुरान आयतों के साथ निकाह पढवाया। गत वर्ष 11 जोडों का विवाह कराया गया था। इस दौरान बडी संख्या में राजनेता, समाजसेवी, उद्यमी, व्यापारी आदि मौजूद रहे।
बैंडबाजे संग निकली अनूठी 21 दूल्हों की अनूठी बारात
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/group-marriage-2025-10-01-21-41-38.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/group-marriage-2025-10-01-21-39-29.jpeg)
वृंदावन गार्डेन में जब 21 दूल्हों की एक साथ बारात निकली तो लोग हतप्रभ रह गए। सच कहें तो यह आयोजक सरकारी के बजाय बेहद असरकारी रहा। विवाह के बाद जब तनु सोनू, निशा- शिवा, करन- पायल, नित्या- अभिनव, सितारा- मोहम्मद, मंतशा- तौहदी, मिनी- अजय, लक्ष्मी - प्रेमपाल, वंदना- अवनीश, वंदना - प्रिंस, शीतल- अभिषेक नव युगल एक साथ एक साथ चले तो भी दृश्य हृदय को आहृलादित व आनंदित करने वाला हो गया। स्वजनों के साथ रिश्तेदार व शहर के गणमान्य लोग बाराती बने।
पुरोहित व अग्रजों का लिया आशीष, मेहमानों ने भी भेंट किए उपहार
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/group-marriage-2025-10-01-21-44-19.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/group-marriage-2025-10-01-21-46-24.jpeg)
विवाह के बाद सभी जोडों ने पुरोहित व आयोजकों समेत अग्रजों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान विनय अग्रवाल व उनकी मां सरोज अग्रवाल, भाई कुनाल अग्रवाल, पत्नी श्वेता अग्रवाल व छोटे भाई की पत्नी नेहा अग्रवाल ने सभी जोडों को सामान्य ज्वैलरी के साथ घरेलू जरूरत की हर वस्तु प्रदान की। समारोह में पधारे अतिथियों ने भी बडा दिल दिखाया और सभी ने जोडों को उपहार भेंट किए।
यह लोग बने साक्षी
पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, भाजपा नेता राजकमल वाजपेयी, अमन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, रामजी अवस्थी, राजेश अवस्थी, सामाजसेवी मुनीश सिंह परिहार समेत बडी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे।
इन्होंने संभाली व्यवस्था
सामूहिक विवाह को संपन्न कराने की व्यवस्था में अंकुर कटियार, मनोज अग्रवाल, पियूष मिश्रा, वरुण मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, दिलीप गुप्ता आदि युवाओं की टीम सक्रिय रही। सभी ने निमंत्रण के साथ व्यवस्था में अहम जिम्मेदारी निभाई।
यह भी पढें
मेडिकल कालेज: मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों को 10 रुपये में भरपेट भोजन, खुली परी रसोई की दूसरी शाखा
Shahjahanpur News: भाजपा नेता विनय अग्रवाल के समर्थन में उतरी सपा , फर्जी FIR का लगाया आरोप
Shahjahanpur News: सामूहिक विवाह समारोह में खाना खाने से कई बीमार, जांच में जुटा खाद्य विभाग