Advertisment

CBSE EXAM: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कल से, ,5999 परीक्षार्थी होंगे शामिल

शाहजहांपुर, सीबीएसई बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रही है। परीक्षाओं में कुल 5999 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जिसमें 3343 दसवीं तथा 2656 परीक्षार्थी 12वीं के परीक्षा देंगे। जनपद में इसके लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

author-image
Anurag Mishra
कैंब्रिज पब्लिक स्कूल तिलहर

कैंब्रिज पब्लिक स्कूल तिलहर Photograph: (वाईवीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, बाईवीएन संवाददाता 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। इसके लिए जनपद नौ स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। परीक्षाओं को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए परीक्षा केंद्रो पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

जनपद में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में कुल 5999 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। इसमें 3443 परीक्षार्थी दसवीं तथा 2656 12वी कक्षाओं के होंगे। शुक्रवार को परीक्षार्थी पूरे मनोयोग से कल शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारी करते दिखाई दिए  स्कूलों में प्रशासन तथा विद्यालय स्टाफ सीटिंग प्लान, उत्तर पुस्तिकाओं का रखरखाव, तथा बुनियादी सुविधाओं के प्रबंध करने में लगा रहा।

यह भी पढ़ें

Advertisment

BOARD EXAM: यदि रहेंगे फिट तो परीक्षा में होंगे हिट, केन्द्रीय विद्यालय में बोले चिकित्सक

जनपद के नौ परीक्षा केंद्रों पर की गई चाक चौबंद व्यवस्था

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जनपद के कुल नौ केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें शहर में तक्षशिला पब्लिक स्कूल बिजली पुरा शाहजहांपुर, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नंबर प्रथम, श्री शंकर मुमुक्ष विद्यापीठ मुमक्ष आश्रम शाहजहांपुर, माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर दो शाहजहांपुर, तथा मारवाह मॉडर्न स्कूल पुवाया, लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल पुवायां, ज़ी टी वी एकेडमी बंडा, तथा रेनेसां एकेडमी तिलहर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।  शुक्रवार को फूल प्रूफ व्यवस्था का बोर्ड के निर्देशानुसार केंद्र व्यवस्थापक विद्यालय स्टाफ के साथ परीक्षा तैयारी में जुटे रहे। कुछ विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए टिप्स भी दिए। 

Advertisment

यह भी पढ़ें

अर्चना मिश्रा
कैंब्रिज पब्लिक स्कूल तिलहर की विज्ञान शिक्षिका अर्चना मिश्रा Photograph: (स्वयं)
Advertisment

तनाव मुक्त होकर करें परीक्षाओं की तैयारी

कैंब्रिज पब्लिक स्कूल तिलहर की शिक्षिका अर्चना मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को टिप्स देते हुए कहा कि प्रश्नपत्र  को तनावमुक्त होकर पहले पढ़कर पहले यह निर्धारित कर ले कि कौन से प्रश्न सबसे अच्छे तैयार है पहले उन्ही आई का उत्तर दें उसके बाद कम तैयार और सबसे बाद में वह प्रश्न करें जो सबसे कम तैयार है। इससे समय भी बचेगा और अंक भी अच्छे मिलेंगे। राइटिंग अच्छी रहे और प्रश्न संख्या ठीकस अंकित हो ।

सिराज हसन खान
कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक सिराज हसन खान Photograph: (स्वयं)

व्यवस्थित लेखन, और क्रमबद्ध जानकारी दें 

कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के ही  अंग्रेजी के शिक्षक सिराज हसन खां परीक्षार्थियों को अच्छे अंक पाने के लिए टिप्स देते हुए कहा कि उत्तर देते समय इसबत का ध्यान रहे की हमारा उत्तर व्यवस्थित साफ-सुथरा हो और जानकारी क्रमबद्ध ढंग से दी जाए ताकि परीक्षक को मूल्यांकन करते समय असुविधा न हो।

Advertisment
Advertisment