/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/farmers-stopped-the-digging-2025-06-20-18-00-03.jpg)
:किसानों ने रोका नदी की खोदाई कार्य, प्रशासन की मौजूदगी में फिर शुरू Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के पुवायां तहसील क्षेत्र में चल रहे भैंसी नदी पुनर्जीवन अभियान के तहत शुक्रवार सुबह खोदाई कार्य के दौरान अस्थायी बाधा उत्पन्न हो गई। ग्राम सकरापुर के पास कुछ किसानों ने जेसीबी मशीनों को रोकते हुए कार्य रुकवा दिया। स्थानीय किसानों का कहना था कि नदी की खोदाई उनकी जमीन पर की जा रही है, जिससे उनके खेत प्रभावित हो रहे हैं।इसी दौरान पास में ही भैंसी नदी का निरीक्षण कर रहे एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार को घटना की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राजस्व विभाग की टीम को बुलाकर तत्काल जमीन की पैमाइश कराई। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि खोदाई का कार्य सरकारी भूमि पर ही हो रहा था। इसके पश्चात एडीएम ने जेसीबी मशीनों को फिर से चालू कराते हुए कार्य को सुचारू रूप से शुरू कराया।
एडीएम अरविंद कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि भैंसी नदी पुनर्जीवन अभियान सरकार की प्राथमिकता में है और जो भी व्यक्ति इस कार्य में बाधा उत्पन्न करेगा या सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे लोगों को जेल भी भेजा जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 25 जून तक किसी भी स्थिति में भैंसी नदी की खोदाई का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए।निरीक्षण के दौरान एडीएम अरविंद कुमार ने करनापुर गांव में भैंसी पुल के पास स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नदी के किनारे कदम के बीजों की बोआई भी की। इस कार्यक्रम में तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी, बीडीओ आरपी राना, विहिप जिलाध्यक्ष केके गुप्ता, राजीव सिंह, दलजीत सिंह राजा सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर: Medical College में Chlorine Gas Leak! | YOUNG Bharat News
शाहजहांपुर: सीतापुर रोड पर खड़ी बस से टकराई पिकअप, चालक की मौके पर मौत
शाहजहांपुर: राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग
शाहजहांपुर: वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला ने छोड़ी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, ऐप्जा में हुए शामिल