/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/K7EiMz2omZcRxUzBoPve.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
विद्या भारती द्वारा संचालित संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में बुधवार को चार दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। यह कैंप 21 मई से 24 मई तक चलेगा। उद्घाटन समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र धवल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/EddRdX9MK2DVMrqygkKn.jpg)
मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि इनमें राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की भावना भी समाहित होती है। उन्होंने बच्चों को तकनीकी एवं रचनात्मक गतिविधियों में सहभागी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय ने बच्चों को टीम भावना से खेलने की प्रेरणा दी और समर कैंप की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
खेल-कला और तकनीक का समावेश
समर कैंप में कुल 215 छात्र-छात्राओं ने खो-खो, कबड्डी, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और शतरंज जैसे खेलों में भाग लिया। इसके अलावा संगीत, चित्रकला, क्राफ्टिंग तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण सत्रों में भी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/g6j8r1VdFcshER57ms3P.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/fTm7HwfU2cwQb5ZFBVUX.jpg)
उपस्थित रहे सभी आचार्यगण
कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य बसंत त्रिवेदी, शारीरिक शिक्षा आचार्य योगेंद्र सिंह, रेनू यादव, चित्रकला आचार्या दिव्या मिश्रा सहित समस्त आचार्य एवं आचार्याएं मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर समर कैंप को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, तकनीकी ज्ञान और शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें:
जानिए, शाहजहांपुर में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन क्यों हुआ सतर्क, 15 टीमें कर रहीं जांच