/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/DrFydiC3GXnW81jRs3vZ.jpg)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। महानगर के अजीजगंज मुहल्ले में ट्रासंपोर्ट के विवाद को लेकर फायरिंग में तीन सगे भाई घायल हो गए। हमलावरों ने एक युवक का तलवार से प्राइवेट पार्ट काट डाला। तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई और उन्हें उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज में रेफर किया गया। इस बीच पुलिस अधीक्षक फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। घायलों के स्वजनों और पुलिस अधीक्षक के बीच काफी कहा-सुनी भी हुई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/8trn289TqR9fisB48SrV.jpeg)
एक का तलवार से प्राइवेट पार्ट काटा
बताया जाता है कि अजीजगंज मुहल्ले में सोमवार की रात को कुछ लोगों ने तलवार और हथियार लेकर हमला बोल दिया। इस दौरान फायरिंग भी की गई। हमले में तीन लगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि कमलेश नामक एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट को तलवार से काट दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कमलेश के कंधे व पेट के गोली लगी। फायरिंग में कमलेश गंभीर रूप से घायल, जितेंद्र व अखिलेश के पेट के गोली लगी है। तीनों को इलाजके लिए लखनऊ केमेडिकल कालेज में रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस अधीक्षक और घायलों के स्वजनों के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई है। फिलहाल मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हमले के पीछे ट्रांसपोर्ट संबंधी विवाद बताया जाता है। पुलिस घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।