/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/ofm38B9aZS5SZ5ivV2OW.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा जनवरी 2025 सत्र में नवप्रवेशित छात्रों के लिए वर्चुअल दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, शिक्षा व्यवस्था, डिजिटल सेवाएं और प्रशासनिक प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/fMZW6aw8NPxiZeRcYk8l.jpg)
इग्नू की शिक्षा पद्धति से अवगत कराए गए छात्र
कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल मिश्र ने की। उन्होंने बताया कि इग्नू देश का प्रमुख दूरस्थ शिक्षा संस्थान है, जो लाखों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसकी सबसे बड़ी ताकत इसकी लचीली शिक्षा प्रणाली है, जो विद्यार्थियों को अपनी सुविधा के अनुसार अध्ययन की अनुमति देती है।
स्व-अध्ययन सामग्री और रोजगार की दिशा में कदम
उपनिदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि इग्नू की स्व-अध्ययन सामग्री छात्रों को आत्मनिर्भर बनाती है। यह सामग्री इस तरह से डिजाइन की गई है कि बिना कक्षा में उपस्थित हुए भी विद्यार्थी विषय को अच्छी तरह से समझ सकें। उन्होंने प्लेसमेंट सेवाओं और स्टार्टअप सहयोग की भी जानकारी दी, जिससे छात्र शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ सकें।
असाइनमेंट से लेकर प्रवेश तक की प्रक्रियाएं स्पष्ट
डॉ. रीना कुमारी, उपनिदेशक, ने शैक्षणिक प्रक्रियाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए असाइनमेंट, परीक्षा फॉर्म, पुनः पंजीकरण और पुनः प्रवेश की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि समय पर इन प्रक्रियाओं को पूरा करना सफलता की कुंजी है।
वेबसाइट बना रही है छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त
डॉ. अनामिका सिन्हा ने इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए लाइव डेमो के माध्यम से बताया कि कैसे छात्र अपने स्टडी मटेरियल, असाइनमेंट, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और शिकायतें तक ऑनलाइन देख और दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे वेबसाइट का नियमित उपयोग करें।
क्षेत्रीय सहभागिता और छात्रों का उत्साह
शाहजहांपुर अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. प्रभात शुक्ल ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए छात्र अपने अध्ययन केंद्र से संपर्क बनाए रखें वर्चुअल दीक्षारंभ का संचालन डॉ. जय प्रकाश वर्मा, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, लखनऊ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बरेली कॉलेज बरेली की समन्वयक डॉ. वंदना शर्मा, डीएन कॉलेज फर्रूखाबाद के डॉ. विनोद कुमार तिवारी तथा आरएमपी पी.जी. कॉलेज सीतापुर के समन्वयक ने भी अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और विद्यार्थियों द्वारा इग्नू के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: पुलिस लाइन पहुंचे एसपी, रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग और रहन-सहन का लिया जायजा