Advertisment

रविदास जयंती: झांकियों संग निकली शोभायात्रा, पुष्पवर्षा से स्वागत

शाहजहांपुर, संत रविदास जयंती पर शाहजहांपुर में शोभायात्रा निकाली गई। रामबाग से सदर बाजार तक स्वागत हुआ। खिरनी बाग रामलीला मैदान मके समापन पर विचार गोष्ठी हुई। इस दौरान कन्याओं का विवाह बजी कराया गया।

author-image
Narendra Yadav
रविदास जयंती

शाहजहांपुर में रविदास जयंती पर शोभायात्रा के दौरान उमड़ा जनसमूह Photograph: (बाईवीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर में रविदास जयंती पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो कि रामबाग मंदिर से शुरू होकर सराय काइयां, केरूगंज, पक्का पुल, चार खंबा, चौक, घंटाघर, सदर बाजार, कचहरी, गुरुद्वारा होते हुए खिरनी बाग रामलीला मैदान पर समाप्त हई‌। 

खिरनी बाग रामलीला मैदान पर संत रविदास जी के जीवन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने की नसीहत दी।

शोभायात्रा में निकाली गईं मनोरम झकियां

शोभायात्रा में संत रविदास जी जीवन से सबंधित मनोरम झकियां सजाई गई थी। युवक-युवतियां शोभा यात्रा मैं नृत्य करते हुए और जोशपूर्ण नारे लगाते हुए चल रहे थे। जैसे हाथों मे ध्वजा और पताकाएं लेकर कार्यकर्ता संत रविदास के प्रति अपनी श्रद्धा और निष्ठा को व्यक्त करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहते थे ।

यह भी पF

समाज में एकरूपता और बराबरी के संदेशवाहक थे संत 

खिरनी बाग रामलीला में विचार गोष्ठी में संत रविदास के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह  समाज में एकरूपता और बराबरी के संदेश वाहक थे । उन्होंने सदैव सामाजिक समरसता और सह अस्तित्व की भावना का प्रसार किया। वह समाज को एक सूत्र में पिरोना चाहते थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें

Event : सपा ने मनाई रविदास जयंती, पुराने नेताओं ने बनाई दूरी

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतिवर्ष रविदास जी की जयंती पर विवाह समारोह का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें समिति के सहयोग से विवाह कराए जाते हैं। इस वर्ष भी एक युगल का विवाह समारोह आयोजित किया गया और बिना किसी बाहरी आडंबर के विवाह संपन्न कराया गया। नव युगल को अनेक बुद्धिजीवियों और प्रतिष्ठित लोगों ने आशीर्वाद बा उपहार प्रदान किये। अंत में संत रविदास जयंती कार्यक्रम समिति के सयोजक दिनेश भारती ने सभी सहयोगियों और समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें

चाइनीज माँझा से जान बचाएगा शाहजहांपुर के युवा का यह देसी जुगाड़

Advertisment
Advertisment