शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
शहर की जाम की समस्या को लेकर प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी कड़ी में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ा निर्णय लेते हुए जुमा बाजार को भी शहर से बाहर शिफ्ट करने का निर्देश दिया। अब शुक्रवार को लगने वाला यह बाजार बहादुरगंज के पावर हाउस के पीछे स्थित रेलवे ग्राउंड में लगेगा।जुमा बाजार फिलहाल मिशन स्कूल से मंडी होते हुए सुनहरी मस्जिद तक के मार्ग पर लगता है, जो जेल रोड और घंटाघर जैसे शहर के व्यस्ततम मार्गों से होकर गुजरता है। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है और आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जनहित को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी श्री सिंह ने सोमवार को स्वयं स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था और दुकानों की सुव्यवस्थित स्थापना जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इससे पहले भी बुध बाजार को सफलतापूर्वक इसी रेलवे ग्राउंड में स्थानांतरित किया जा चुका है, जिससे लोगों को राहत मिली है। अब जुमा बाजार के स्थानांतरण से भी मुख्य मार्गों का दबाव कम होगा और बाजार अधिक सुनियोजित तरीके से संचालित हो सकेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि यह निर्णय व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के हित में है। इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि बाजार का संचालन भी व्यवस्थित होगा।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन शीघ्र ही जुमा बाजार को नई जगह पर पूरी व्यवस्था के साथ स्थानांतरित कर देगा।
यह भी पढ़ें:-
पर्सनैलिटी के हिसाब से चुनें परफेक्ट फुटवियर, बनाएं हर लुक को परफेक्ट
जानिए, शाहजहांपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कारीगरों को कैसे मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण
नैनीताल की ओर जा रही कार की ट्रक से भीषण भिड़ंत, शाहजहांपुर में तीन की मौत, दो गंभीर
शाहजहांपुर को मिला विकास का महासंकल्प, 424 करोड़ की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास