/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/EL7m7rAHBDTMYetgJFnt.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
शाहजहांपुर जिले के थाना निगोही क्षेत्र के गांव जेमा मुकुंदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी समारोह में आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिश्ते को कलंकित करने वाला यह मामला अब पुलिस की सख्ती से खुलकर सामने आ चुका है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान लखीमपुर निवासी अमित के रूप में हुई है जो बीते दिनों अपनी ससुराल जेमा मुकुंदपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। इसी दौरान, रिश्ते में साले लगने वाले अभिषेक को शक हुआ कि अमित उसकी पत्नी से बातचीत करता है। इसी शक ने अभिषेक को इतना अंधा कर दिया कि उसने अपने भाई अमन से इस बारे में बातचीत की और दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निगोही थाना पुलिस ने जब जांच की तो सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स की मदद से इस मामले की परतें खुलती चली गईं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अमित को किसी बहाने से गांव के बाहर बुलाया और वहीं पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया है। दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोगों में रिश्तों को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: जानिए कैसे..युवाओं को शिक्षा, शोध और साहित्य में मंच देगी संकल्प भारत शोध न्यास