Advertisment

आज से शुरू होंगी एलएलबी की परीक्षाएं, इग्नू की 12 जून से

शाहजहांपुर के दोनों विधि महाविद्यालयों में आज से एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इग्नू की परीक्षाएं 12 जून से एसएस कॉलेज केंद्र पर आयोजित होंगी।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता (आगे खबर पढ़ने को रीड मोर पर क्लिक करें)

जिले के दोनों विधि महाविद्यालय एसएस लॉ कॉलेज और धर्मजीत सिंह विधि महाविद्यालय मिर्जापुर में आज से एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षाएं 10 जून से 26 जून तक चलेंगी। पहले दिन एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का संविधान कानून द्वितीय (Constitution Law-II) का पेपर हो रहा है। 12 जून को चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों का ‘ला ऑफ एविडेंस’ (भारतीय साक्ष्य अधिनियम) और 13 जून को छठे सेमेस्टर का ‘प्रिंसिपल ऑफ टैक्सेशन लॉ’ का पेपर होगा। अन्य विषयों की परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार कराई जाएंगी।एसएस लॉ कॉलेज के डॉ.जयशंकर ओझा ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी एवं नकलविहीन बनाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। सभी व्यवस्थाएं पहले ही पूर्ण कर ली गई हैं।

इग्नू की परीक्षाएं 12 जून से

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षाएं 12 जून से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेंगी। एसएस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इग्नू केंद्र के समन्वयक डॉ. प्रभात शुक्ल ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षार्थियों को हॉल टिकट और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 जून तक

वर्तमान में इग्नू की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी चल रही हैं, जो 25 जून तक पूरी कराई जाएंगी। सभी परीक्षाएं नकलविहीन और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment