Advertisment

शाहजहांपुर में पकड़ा गया हरदोई का अफीम तस्कर, जानिए कैसे और कहां करता था सप्लाई

शाहजहांपुर की कांट पुलिस ने ददरौल मोड़ से एक कार सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह हरदोई निवासी है

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर की थाना कांट पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हरदोई जिले के थाना बेनीगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इतिहापुर निवासी राजू पुत्र काशीराम (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक किलो 50 ग्राम उच्च क्वालिटी की अफीम बरामद की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार राजू कार से अफीम लेकर कहीं जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर थाना कांट पुलिस ने ददरौल मोड़ पर चेकिंग के दौरान उसे धर दबोचा। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर रखी गई अफीम बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में राजू ने अफीम के सौदागर का नाम भी उजागर किया। उसने बताया कि यह अफीम करनवीर सिंह सरदार की है, जो हरदोई जिले के बेनीगंज क्षेत्र का निवासी है। करनवीर सिंह बड़े पैमाने पर अफीम की तस्करी करता है और उसे बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर समेत दिल्ली व पंजाब तक सप्लाई करता है। राजू ने पुलिस को बताया कि उसे करनवीर ने यह अफीम शाहजहांपुर पहुंचाने के लिए दी थी। वह तय स्थान पर खड़ा था, जहां करनवीर के आदमी आकर माल ले जाते। इसके बदले में राजू को पांच से सात हजार रुपये प्रति खेप मेहनताना मिलता था, साथ ही खाना खर्च और किराया अलग से दिया जाता था। फिलहाल पुलिस ने अफीम तस्कर राजू के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, मुख्य सरगना करनवीर सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Breaking News: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पिता और दो बेटों की मौत, पत्नी-बेटी घायल

जानिए, शाहजहांपुर में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन क्यों हुआ सतर्क, 15 टीमें कर रहीं जांच

मौसम: शाहजहांपुर में 24 मई को हो सकती है बारिश, बढेगी उमस

Advertisment
Advertisment