Advertisment

शाहजहांपुर में 34.22 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स stadium का जीर्णोद्धार, मंत्री सुरेश खन्ना ने किया शिलान्यास

शाहजहांपुर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने परमवीर चक्र नायक जदूनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने ओपन जिम बनाने की घोषणा की।

author-image
Ambrish Nayak
शिलान्यास

शिलान्यास करते वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को परमवीर चक्र नायक जदूनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 34 करोड़ 22 लाख 80 हजार रुपये की लागत आएगी, जिसमें खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

स्टेडियम को मिलेगा आधुनिक स्वरूप

स्टेडियम में 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल, वॉलीबॉल कोर्ट, सिंथेटिक कबड्डी कोर्ट, इंडोर हॉकी एस्ट्रो टर्फ और पवेलियन का निर्माण होगा। इसके अलावा, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और चारों ओर उज्ज्वल प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढे :Shahjahanpur News : सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे, यूपी बना विकास का नया मॉडल: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

खिलाड़ियों के लिए सांसद ने की बड़ी घोषणा

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने अपनी सांसद निधि से 100 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट देने और एक ओपन जिम स्थापित कराने का वादा किया।

Advertisment

शिलान्यास समारोह में रहा उत्साह

शिलान्यास समारोह के दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :UP Budget 2025 : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट, करीब 8 लाख करोड़ का है आकार, जानिए बजट की बड़ी घोषणाएं

Advertisment

ओलंपिक संघ के सचिव ने किया संचालन

कार्यक्रम का संचालन ओलंपिक संघ के सचिव नरेंद्र त्यागी ने किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने से जिले में खेल प्रतिभाओं को नया मंच मिलेगा और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में यह स्टेडियम सहायक सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें :प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" समारोह में निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मान

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे, यूपी बना विकास का नया मॉडल: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

Advertisment
Advertisment