/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/AcztwV9ZnmiYf6ZOtkB9.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
योग विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में सीतापुर नेत्र चिकित्सालय परिसर में चल रहे नि:शुल्क मधुमेह रोग निवारण शिविर के छठे दिन कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के संस्थापक परमपूज्य ऋषिराम शर्मा की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाकर की गई। साधकों ने दीपांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित कर विश्व कल्याण हेतु उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/FWRO7dwPE5LBhba8HpoV.jpg)
इस विशेष अवसर को अधिकतम संख्या दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने योग और प्राणायाम के माध्यम से जन-जन तक आरोग्य का संदेश पहुँचाने का संकल्प लिया।
संतुलित आहार और नियमित योग है मधुमेह मुक्ति का मंत्र
योग विज्ञान संस्थान के जिला प्रधान एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अवधेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि मधुमेह जैसे रोगों से निजात पाने के लिए केवल दवा नहीं, बल्कि दिनचर्या, आहार-विहार और मानसिक संतुलन भी आवश्यक है। उन्होंने कहा, जीभ को पहरेदार ही रहने दें, मालिक न बनायें। बाजार की चाल पर नहीं शरीर की प्रकृति के अनुसार आहार लें। डॉ.त्रिपाठी ने यह भी कहा कि यदि हम जीवन में संयमित आहार और योग साधना अपनाएं तो 90 प्रतिशत बीमारियाँ दूर रह सकती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/L2YHU14ii34lgwKThZqg.jpg)
योगाभ्यास से बढ़ा साधकों का उत्साह
कार्यक्रम में उप प्रधान जी.सी. मिश्रा ने योग विज्ञान संस्थान का परिचय देते हुए इसके उद्देश्यों को साझा किया। इस दौरान केन्द्र प्रमुख विपिन रस्तोगी, रचना चांदना, अनामिका अग्निहोत्री, जवाहर लाल, सरोज कश्यप, अशोक रस्तोगी, मिथिलेश त्यागी, गीता पाण्डेय द्वारा विविध योग आसनों का अभ्यास कराया गया। शिविर प्रभारी ज्योति गुप्ता ने प्राणायाम एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि कल शिविर का समापन होगा जिसमें साधक अपने अनुभव साझा करेंगे। संपूर्ण आयोजन में रहा टीम का समर्पित सहयोग शिविर के सफल संचालन में सह प्रभारी ललित मोहन एवं डॉ. राजेन्द्र कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/nlgU33FuJ2PwX0TQKH0z.jpg)
संपूर्ण आयोजन में रहा टीम का समर्पित सहयोग शिविर के सफल संचालन में सह प्रभारी ललित मोहन एवं डॉ. राजेन्द्र कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर राजेश दीक्षित एडवोकेट, प्रवीण मिश्रा, संध्या गुप्ता, अर्चना जौहरी, तेजवीर गुप्ता, सौरभ गोयल, आलोक दूबे, कौशल शुक्ला, राजकुमारी, निशा बरनवाल, सर्वेश चन्द्र मिश्रा, आशाराम गुप्ता, नरेश चन्द्र त्यागी, अर्चना दीक्षित, डॉ. सारिका अग्रवाल, प्रमोद पाण्डेय, राकेश मिश्रा, डॉ. रिशू त्रेहन, मधु सक्सेना, संजीव सक्सेना, वेद प्रकाश अग्रवाल, राजवीर सिंह यादव, आदर्श दीक्षित सहित बड़ी संख्या में साधक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर न्यूज: अचानक पहुंच गए एसपी, थाने में मची हलचल!
हॉकी में शाहजहांपुर की शानदार जीत, जानिए कैसे खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी मदद
शाहजहांपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप, पारा चढ़ा 43 डिग्री पार, जानिए बचाव कैसे करें?