/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/PSoFgyt4OCEdxmfJYsJs.jpg)
मिलन मैरिज लॉन में लगी आग, Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के कोतवाली क्षेत्र में स्थित मिलन मैरिज लॉन में गुरुवार को अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। कोतवाली पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लाने में जुट गई।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : ईद की खुशियां मातम में बदलीं, पिकअप की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मैरिज लॉन के पास से गुजर रही बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण चिंगारी निकली, जिससे लॉन की दीवारों पर लगी सजावटी झाड़ियों में आग लग गई।
यह भी पढ़ें :Shahjahanpur News : अज्ञात वाहन बना काल, मेहनतकश गोविंद की सड़क हादसे में मौत
दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया
दमकल विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत यह रही कि आग ज्यादा नहीं फैली और मैरिज लॉन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी भी व्यक्ति के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पुलिस और प्रशासन की टीमें आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना का सही कारण जानने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur को airport की उम्मीद, सांसद ने विमानन मंत्री को सौंपा प्रस्ताव