Advertisment

शाहजहांपुर: तालाब पर कब्जे को लेकर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद

शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में एक तालाब पर कब्जे के प्रयास के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

तालाब पर कब्जा करने पहुँचा आरोपी सीसीटीवी में कैद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र के मुगलान मोहल्ले में तालाब पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। स्थानीय लोगों के विरोध के बीच आरोपी आसिफ ने अपने साथियों के साथ फायरिंग कर दी। घटना के बाद वह फरार हो गया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उसकी हरकतें कैद हो गईं।

यह भी पढ़ें :घटना : सांप के काटने से युवक की हालत गंभीर, स्वजन बेहाल

स्थानीय लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह विवाद जमीन से जुड़ा था और आरोपी ने ही फायरिंग की थी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर एक तमंचा और कारतूस बरामद किए। पूछताछ में आसिफ ने बताया कि बरामद हथियार उसके पिता का था, जिसे वह सुरक्षा के लिए अपने पास रखता था।

आरोपी जमीन खरीद-बिक्री का काम करता है और तालाब पर कब्जा करने के दौरान भीड़ इकट्ठा होने पर उसने फायरिंग कर दी थी।

यह भी पढ़ें :सड़क हादसा : अनियंत्रित कार ई-रिक्शा से टकराकर खाई में गिरी, दो युवक गंभीर घायल

पुलिस की कार्रवाई: 

Advertisment

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें :हमला : घर में घुसकर मारपीट , पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें :घटना : युवक ने खेत में फांसी लगाकर दी जान, गांव में शोक की लहर

Advertisment
Advertisment