Advertisment

Shahjahanpur News: पाकिस्तानी आतंकी नाश के लिए मां पूर्णागिरी को कप्पर चढाने पैदल निकले 55 श्रद्धालु

शाहजहांपुर के मोहल्ला भारद्वाज से मां पूर्णागिरी धाम के लिए 55 श्रद्धालुओं की पदयात्रा राष्ट्र रक्षा की भावना के साथ शुरू हुई। आतंकी नाश की कामना करते हुए मां को विशेष 'खप्पर' चढ़ाया जाएगा।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

देश में लगातार हो रहे आतंकी हमलों और सीमाओं पर तनाव के बीच पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खात्मे की कामना लेकर रविवार को मोहल्ला भारद्वाज से 55 श्रद्धालुओं की टोली मां पूर्णागिरी धाम के लिए पदयात्रा पर रवाना हुई। बाल्मीकि मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा का उद्देश्य केवल धार्मिक नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में ईश्वरीय प्रार्थना भी है।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

श्रद्धालुओं ने बताया कि वे इस बार मां पूर्णागिरी को ‘खप्पर’ (एक विशेष भेंट) अर्पित करेंगे, जिससे वे आतंक के प्रतीक राक्षसी प्रवृत्तियों के नाश की प्रार्थना कर सकें। यात्रा की शुरुआत विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ की गई। 30 महिलाएं और 25 पुरुष इस यात्रा में शामिल हुए। सभी भक्त भजन-कीर्तन करते हुए, ‘जय माता दी’ और ‘भारत माता की जय’ के जयकारों के साथ नगर से निकले। निगोही रोड तक भक्तों की इस टोली को स्थानीय नागरिकों ने फूल बरसाकर विदाई दी। भक्तों ने देश की सेना की रक्षा, सीमा की मजबूती और पाकिस्तान से आतंकी हमलों के स्थायी अंत की कामना करते हुए मां से विशेष प्रार्थना की। इस दौरान ‘वंदे मातरम्’, ‘सरहदें सलामत रहें’ जैसे गीत गूंजते रहे। 

यात्रा के दौरान मनोज गोगा, अनिल पुजारी, रजत, अमन, निखिल, भइया लाल, विजय, शिवम, रीना, अंजू, कमला, कमलेश, राजेश, रामदास, विमला, सचिन आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। संयोजकों ने बताया कि पदयात्रा की वापसी 23 मई को होगी। इस दौरान यात्रियों के ठहरने, भोजन, जल और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्थानीय लोगों ने स्वागत की तैयारी कर रखी है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Crime Meeting: एसपी शाहजहांपुर ने ली अधीनस्थ अफसरों की क्लास, जानिए क्राइम कंट्रोल के क्या दिए टिप्स

Shahjahanpur News: 15 साल से इंतजार कर रहे शिक्षकों ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र, जानिए क्या है उनकी चार बड़ी मांगे

Shahjahanpur News: जिसे चाहा उसी ने तोड़ा ,तनाव, तकरार और अंत, जानिए एक युवा जिंदगी की मर्मांतक कहानी

Advertisment
Advertisment