/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/cocx4HphY9QPIHhTnVRH.jpeg)
भैंसी नदी की खुदाई के लिए अधिकारियों और संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेते डीएम और सीडीओ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भैंसी नदी के पुनर्जीवन के लिए कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नदी को 4 भागों में विभाजित कर खुदाई प्रारंभ कराई जाए। उन्होंने नदी के जल का स्तर, ढलान, चेक डैम निर्माण, नदी की दोनों ओर वृक्षारोपण एवं सुरक्षा के लिए तारबाड़ कर चिन्हांकन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सारी तैयारियां पूर्ण कर 12 जून से भैंसी नदी की खुदाई प्रारंभ कर दी जाए। नदी के दोनों ओर वृहद वृक्षारोपण लगभग 42 किलोमीटर दूरी में कराया जाएगा। उन्होंने नदी के समीप पड़ने वाले ग्रामों के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर खुदाई करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इस कार्य को लोक भारती कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। नदी के किनारे तारों की बाड़ भी लगाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा, सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।