/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/the-bullies-beat-the-uncle-and-nephew-with-sticks-2025-06-20-15-36-40.jpg)
दबंगों ने चाचा भतीजे को लाठी-डंडों से पीटा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। थाना क्षेत्र जलालाबाद के ग्राम नयागांव महसूलपुर निवासी अजय कुमार पुत्र प्रकाश नरायन दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 07.06.2025 में शाम 6.00 बजे उसकी कहासुनी गांव के ही निवासी अनिल पुत्र अशरफी लाल से खेत के सम्बन्ध में चल रही थी। तभी अनिल व अनिल के चाचा संतोष उर्फ गुड्डू पुत्र राधेश्याम व बालकृष्ण पुत्र राधेश्याम व संजू पत्नी संतोष उसको गाली-गलौज करने लगे शोर शराबा सुनकर उसका भतीजा शीलू पुत्र अशोक कुमार आ गया तो उक्त सभी लोगो ने उसको भी लाठी-डंडों से काफी मारा पीटा, शीलू व अजय चिल्लाया तभी चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले दौड़े, तो उक्त व्यक्ति बोले आज तो गांव बालों ने बचा लिया और धमकी देते हुए कहा कि साले अबकी जान से मार देगें। वो एक सीधा साधा व कानून पर भरोसा करने वाला व्यक्ति है। उक्त लोग गुण्डा व बदमाश किस्म के व्यक्ति है। अपने भतीजे का इलाज कराकर आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूँ। वही थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर: Medical College में Chlorine Gas Leak! | YOUNG Bharat News
शाहजहांपुर: सीतापुर रोड पर खड़ी बस से टकराई पिकअप, चालक की मौके पर मौत
शाहजहांपुर: राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग
शाहजहांपुर: वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला ने छोड़ी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, ऐप्जा में हुए शामिल