Advertisment

Shahjahanpur News: सड़क सुरक्षा पर डीएम सख्त, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कसेगा शिकंजा

शाहजहांपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क हादसों की रोकथाम,ट्रैफिक सुधार और कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाले चालकों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

author-image
Ambrish Nayak
डीएम ने यातायात पर सख्त

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने विगत माहों में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए दुर्घटना के मुख्य कारणों की पड़ताल की और उनके स्थायी समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जंक्शन, मार्ग चौड़ीकरण, साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर जैसे कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने पुलिस विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चालकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए। पेट्रोल पंपों पर ऐसे चालकों को पेट्रोल न दिए जाने की व्यवस्था की जाए और उन्हें आईटीएमएस सिस्टम से जोड़े गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चिन्हित कर चालान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शराब की दुकानों को भी सीसीटीवी के माध्यम से आईटीएमएस सेंटर से जोड़ा जाए, जिससे शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर भी नकेल कसी जा सके। साथ ही उन्होंने सभी प्रमुख चौराहों व मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।क्षेत्राधिकारी (यातायात) द्वारा चिन्हित बंडा चौराहा, नगरिया मोड़ और अठसलिया मोड़ जैसे दुर्घटना संभावित स्थलों पर तत्काल आवश्यक सुधार कार्य कराए जाने हेतु कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया।

Advertisment

जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा चलाने वाले नाबालिगों की सघन जांच के आदेश दिए और ट्रिपल सवारी,ओवरलोडिंग,बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट जैसे नियमों के उल्लंघन पर सख़्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों पर कोई भी वाहन अनावश्यक रूप से खड़ा न हो, यह संबंधित विभाग सुनिश्चित करें।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार समेत पुलिस, परिवहन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : AIRF के स्थापना के 101 वर्ष पूर्ण होने शाहजहांपुर द्वारा रेलवे स्टेशन पर शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित

Advertisment
Advertisment