/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/J0yOILwScAtqkL6p6XWc.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को नगर में निर्माणाधीन नवीन वर्कशॉप बस डिपो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर यानी 15 जून तक, पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर को समतल कर सीसी (सीमेंट कंक्रीट) निर्माण कराए जाने एवं वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिए, जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ परिसर की सुंदरता भी सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, एडीएम अरविंद कुमार, परिवहन विभाग से संबंधित अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे। मंत्री ने संबंधित विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों की नियमित निगरानी की जाए और जनसुविधा से जुड़ी परियोजनाओं में पारदर्शिता व जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए