/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/6098223257145690404-2025-08-06-18-14-07.jpg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज (एसएस कॉलेज) के प्राचार्य प्रो. आर.के. आजाद को उनके कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था कलार्पण भारत द्वारा साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/6098223257145690402-2025-08-06-18-14-43.jpg)
इस अवसर पर कॉलेज में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रो. आजाद को फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी और उनके स्वस्थ, सफल व प्रेरणादायक भविष्य की कामना की। बताया गया कि प्रो. आजाद ने 6 अगस्त 2022 को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयन के बाद एसएस कॉलेज में प्राचार्य पद का कार्यभार संभाला था। उनके नेतृत्व में कॉलेज ने न केवल शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार किया बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में भी अग्रणी भूमिका निभाई।
कॉलेज के सचिव प्रो. अवनीश मिश्र, उपप्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल, प्रो. प्रभात शुक्ला, प्रो. मीना शर्मा, प्रो. अजीत सिंह चारग, प्रो. आदित्य सिंह, प्रो. आलोक मिश्र, डॉ. कमलेश गौतम, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. शालीन कुमार सिंह, डॉ. आदर्श पांडेय सहित समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।