Advertisment

Shahjahanpur News: साधन सहकारी समिति के सचिव की संदिग्ध मौत, खाद माफिया समेत 20 पर मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र में साधन सहकारी समिति के सचिव दिनेश मिश्रा की संदिग्ध मौत पर एफआईआर दर्ज, बेटे ने खाद माफिया मुरारी लाल गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

मृतक का फ़ाइल PHOTOPhotograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के जौरा खास स्थित साधन सहकारी समिति के सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 23 मार्च को उनका शव सहकारी समिति में फंदे पर लटका मिला था। मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की है।

साधन सहकारी समिति के सचिव दिनेश मिश्रा की संदिग्ध मौत के तीन दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। मृतक के बेटे ने खाद माफिया मुरारी लाल गुप्ता और पवन पर हत्या का आरोप लगाया, दावा किया कि पिता ने खाद देने से मना किया था। हत्या के बाद खाद बिक्री के रुपये भी लूट लिए गए। पुलिस ने नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बेटे ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक के बेटे ने खाद माफिया मुरारी लाल गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता ने मुरारी लाल को खाद देने से मना कर दिया था। इसी रंजिश में माफिया ने हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

Advertisment

यह भी पढ़ें :POLITICS : शाहजहांपुर सांसद अरुण सागर को बड़ी जिम्मेदारी, बने पेट्रोलियम मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य

पुरानी दुश्मनी का भी खुलासा

पीड़ित परिवार ने एक और खुलासा किया कि दो साल पहले जौरा खास निवासी पवन से मृतक का विवाद हुआ था। बेटे के अनुसार, समझौता न करने पर पवन ने उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर के 32 युवा क्रिकेटरों को लखनऊ में मौका, शानदार प्रदर्शन पर मिलेगा मंडल टीम में स्थान

खाद बिक्री की रकम भी लूटी

Advertisment

मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद अपराधियों ने खाद बिक्री की रकम भी लूट ली।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मुरारी लाल गुप्ता, पवन और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :सड़क हादसा : शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार चार घायल, दो की हालत गंभीर

Advertisment

यह भी पढ़ें :सड़क हादसा : शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार चार घायल, दो की हालत गंभीर

Advertisment
Advertisment