Advertisment

योग की दिव्यता में डूबा शाहजहांपुर, मंत्री से लेकर अफसर और मास्टर जी तक सबने खींची लंबी सांस, मैदान में गूंज उठा ॐ

शाहजहांपुर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जनसहभागिता के साथ मनाया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने जीएफ कॉलेज मैदान में शुभारंभ किया। हजारों लोग योग अभ्यास में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रशासन, जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद और विद्यार्थी शामिल रहे।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जीएफ कॉलेज क्रीड़ा मैदान पर शुक्रवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव के साथ भगवान धन्वंतरि व महर्षि पतंजलि के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मुख्य अतिथि ने योग को प्राचीन भारतीय विधा बताते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक नहीं मानसिक स्वास्थ्य का भी आधार है। यह जीवनशैली है जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए। योग सत्र की शुरुआत डॉ. अवधेश मणि त्रिपाठी ने ॐ ध्वनि और सूक्ष्म व्यायाम से की। निर्धारित प्रोटोकॉल के अंतर्गत विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संदेश भी सुना।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मुख्य मंच पर ज्योति गुप्ता, मृदुल गुप्ता व अभिनव शुक्ला ने सुंदर योग प्रदर्शन किया। वहीं संस्कृत विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। कवि डॉ. इन्दु अजनबी के कुशल संचालन में चले आयोजन में एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, एसपी राजेश द्विवेदी, सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, एडीएम राजनीश मिश्रा, सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, बीएसए दिव्या गुप्ता, डीआईओएस डॉ. हरिवंश कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक उपस्थित रहे।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

योग दिवस पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग योग अभ्यास में शामिल हुए। इस अवसर पर रंगोली व निबंध प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को औषधीय पौधे व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों, विभागों और आयोजकों के प्रति आभार जताया।

Advertisment

शहर के विभिन्न स्थलों पर भी हुए योग आयोजन 

जिला जज आवास पर राजेश दीक्षित व अर्चना दीक्षित,

नालंदा स्कूल में तेजवीर गुप्ता व डॉ सारिका अग्रवाल,

बिस्मिल मेडिकल कॉलेज में संध्या गुप्ता व निमिषा मिश्रा,

एसएस पीजी कॉलेज में सौरभ गोयल व रचना चांदना,

सिटी पार्क में अनामिका अवस्थी,

दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में जवाहर लाल रस्तोगी द्वारा योगाभ्यास कराया गया। योग दिवस ने जिले को ऊर्जा, स्वास्थ्य और एक सकारात्मक संदेश से भर दिया।

Advertisment
Advertisment