/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/rQNVtGIZuuW1k1BELdNm.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
रोजा आईटीआई ग्राउंड पर खेले गए वेटरन क्रिकेट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शाहजहांपुर वेटरन टीम ने हरदोई वेटरन को 227 रन के विशाल अंतर से पराजित कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। टीम के कप्तान मनोज यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/86yXht72vd73KPRASeWv.jpg)
शाहजहांपुर की ओर से इरफान खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए, वहीं अनुज गुप्ता ने भी शानदार 102 रन की पारी खेली। इनके अलावा अजीत सिंह ने 24 व संजीव सक्सेना ने 14 रन का योगदान दिया। पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 288 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हरदोई वेटरन की गेंदबाजी फीकी रही, केवल गौरव और आलोक को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरदोई की टीम पूरी तरह दबाव में दिखी और महज 61 रन पर ढेर हो गई। मनीष ने सर्वाधिक 18 व अश्वनी ने 10 रन बनाए। शाहजहांपुर की ओर से पंकज तिवारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि कप्तान मनोज यादव केडी सिंह और शुभम कपूर ने दो-दो विकेट चटकाए।शानदार प्रदर्शन के लिए इरफान खान और अनुज गुप्ता को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर साहिल और रविशंकर तिवारी रहे।टीम की इस जीत से शाहजहांपुर वेटरन ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दर्शकों में मैच को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।