/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/H9BIDtt0JqJIVIRVV51m.jpeg)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित साइकिल प्रतियोगिता के विजेताओ के साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी व जी एफ कॉलेज के प्रोफेसर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/ENxoJNxoYfuvdR6nv8Ja.jpeg)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को खेल विभाग की ओर से साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया। पुरुषों की दस व महिलाओं की पाँच किमी की दौड़ प्रतियोगिता में राजवीर कौर तथा अनमोल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 25 साल से साइकिल रेस की पहचान बने राजेश यादव को भैंस ने पीछे कर दिया। उन्हे दूसरे स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
जिला क्रीडा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रेस का शुभारंभ किया। पाँच किमी भ्रमण के बाद सभी महिला खिलाड़ी पहले पहुंची। छावनी परिषद कार्यालय के पास आयोजित समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। जीएफ कालेज के प्रोफेसर डॉ रसीद अहमद तथा फुटबाल के वरिष्ठ खिलाड़ी आरपी सक्सेना ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ईद अवसर पर फुटबाल कोच पंकज ससक्सेन, हाकी कोच मुजाहिद अली , सहजिल अहमद, अनिल मौर्य, सुरजीत एथलेटिक खिलाड़ी आदि खिलादीओं के साथ शैलेन्द्र कुमार, प्रताप आदि मौजूद रहे।
यह खिलाड़ी हुए सम्मानित
पुरुष वर्ग 10 किमी में ---
प्रथम.- अनमोल सिंह, चमकनी करबला
द्वितीय- राजेश यादव, चेना बुजुर्ग
तृतीय- शादाब अली, लोधीपुर
चतुर्थ,- मो शोएब, शाहबाज नगर
पंचम- - पुष्पेंद्र , मऊ खालसा
षष्ठम - राकेश यादव, पैना बुजुर्ग
महिला वर्ग पाँच किमी ---
प्रथम- राजवीर कौर, मऊ खालसा
द्वितीय- सचि, हथौड़ा
तृतीय- शारदा, पुलिस लाइन
चतुर्थ- रोशनी देवी, हथौड़ा
पंचम- ज्योति, हथौड़ा
षष्ठम- निर्मला, मऊ खालसा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us