/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/chand-miya-2025-06-29-16-37-48.png)
आरोपी चांद मियां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।चौक कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए डैम रोड स्थित गर्रा पुल से एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहल्ला वर्कजई निवासी चांद मियां के रूप में हुई है, जबकि उसका साथी कासान मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब कांट थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी अखिलेश कुमार ने शुक्रवार की शाम चौक कोतवाली पहुंचकर अपनी बाइक चोरी होने की सूचना दी। अखिलेश ने बताया कि वह किसी कार्यवश राजकीय मेडिकल कॉलेज के पीछे नहर रोड पर गए थे, जहां कुछ देर के लिए उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की थी। जब वह वापस लौटे, तो बाइक वहां से गायब थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में दो संदिग्ध युवक बाइक को ले जाते दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर पहचान कर पुलिस ने मोहल्ला वर्कजई निवासी चांद मियां को गर्रा पुल के पास से धर दबोचा। पूछताछ में चांद मियां ने अपने साथी का नाम कासान बताया, जो उसी मोहल्ले का रहने वाला है और गिरफ्तारी के दौरान फरार हो गया।
चौक कोतवाली के इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है और कासान की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस चोरी की गई बाइक की बरामदगी के प्रयास में भी लगी हुई है।इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
भाजपा महानगर के 9 मंडलों में इन भाजपा पदाधिकारी ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात....
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार