Advertisment

Shahjahanpur News: पुलिस अधीक्षक ने किया थाना जलालाबाद का वार्षिक निरीक्षण

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज थाना जलालाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय का थाना परिसर में पहुंचने पर सलामी गार्द द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत किया

author-image
Harsh Yadav
पुलिस अधीक्षक ने किया थाना जलालाबाद का वार्षिक निरीक्षण

जलालाबाद थाने का वार्षिक निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज थाना जलालाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय का थाना परिसर में पहुंचने पर सलामी गार्द द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इसके उपरांत उन्होंने थाने के विभिन्न विभागों का भौतिक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, कार्यालय कक्ष, मैस, कम्प्यूटर कक्ष, कर्मचारी बैरक व थाना परिसर की स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव की सराहना करते हुए सभी अभिलेख अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। साफ-सफाई व्यवस्था की भी प्रशंसा की गई।


माल मुकदमाती वाहनों के संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि थाने में खड़े वाहनों को वर्षवार सुव्यवस्थित किया जाए तथा वर्षों से लावारिस हालत में खड़े वाहनों की नीलामी प्रक्रिया नियमानुसार आरंभ की जाए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाने में उपलब्ध शस्त्रों के रख-रखाव की स्थिति की समीक्षा की और उनके समुचित हैंडलिंग हेतु सभी पुलिस कर्मियों को अभ्यास कराने व दक्षता परीक्षण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं शस्त्र संचालन की जानकारी लेते हुए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने पर बल दिया।अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना जलालाबाद के पुलिस बल एवं चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर आगामी त्यौहारों व चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिसकर्मियों को आगंतुकों व शिकायतकर्ताओं से शालीन व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश भी दिया।निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी जलालाबाद, थाना प्रभारी जलालाबाद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: तिलहर में एक ही रात में तीन शिक्षकों के घरों में लाखों की चोरी, एक घर में प्रयास विफल

Shahjahanpur News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर, दो महिलाएं घायल

Advertisment

Shahjahanpur News: कोविड की दस्तक से अलर्ट शाहजहांपुर, सीएमओ ने कसी कमर

Shahjahanpur News: : 45 हजार के लिए व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटा, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

Advertisment
Advertisment