शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एमडीए कार्यक्रम शुरू किया गया है। 26 फरवरी तक संचालित होने रहे एमडीए कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश एस के आवास पर जाकर टीम ने उन्हें और उनके परिवार को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने वीडियो जारी कर फाइलेरिया रोधी दवा सेवन का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें
Health: रात में हल्का भोजन क्यों है सेहत के लिए फायदेमंद? जानिए वैज्ञानिक कारण
पुलिस अधीक्षक ने भावलखेड़ा, तिलहर, जलालाबाद, मिर्जापुर और नगर क्षेत्र की जनता से अपील की कि सभी लोग अभियान के दौरान जब टीमें उनके घर दवा लेकर जाएं तो टीम के समक्ष दवा का सेवन अवश्य करें। और आसपास के लोगों को भी जागरूक कर टीम का सहयोग करें, उन्होंने यह भी कहा कि 16 फरवरी, रविवार को पुलिस लाइन में टीम भेजी जाए और सभी परिवारों को दवा का सेवन अवश्य कराया जाए। शोध कर्ताओं के अनुसार फाइलेरिया रोग परजीवी कृमियो के कारण होता है जो रक्त चूसने वाले कीड़ों के काटने से फैलता है फाइलेरिया को हाथीपांव के नाम से भी जानते है इसलिए जागरूकता बहुत जरूरी है आगे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह स्वयं ही इस अभियान की जानकारी पुलिस लाइन में रहने वाले सभी परिवारों तक प्रचारित करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि पुलिस लाइन में रहने वाले समस्त परिवार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अवश्य करें। इस दौरान अर्बन नोडल अधिकारी डॉ० मनोज मिश्रा एवं जिला मलेरिया अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
Health : सर्दी जुकाम खांसी के बढ़ते मामले,स्वास्थ्य विभाग के लिए बने सिरदर्द
यह भी पढ़ें
Health Tips: घंटों बैठकर करते हैं चेयर पर काम, तो ऐसे रखें अपने हेल्थ का ध्यान