/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/SDHEBLuULdxBI9sHjsyp.jpeg)
के तीन खिलाड़ियों का अंडर-16 में चयन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के तीन होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों ने बरेली में आयोजित अंडर-16 उत्तर प्रदेश ट्रायल में दमदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। माही पटेल, शुभ अग्निहोत्री और युवराज सिंह का चयन बरेली मंडल की टीम में किया गया है। ये खिलाड़ी अब लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन मैच में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। शाहजहांपुर की गेंदबाजी में जान फूंकते हुए माही पटेल ने कुल 5 विकेट झटके। उन्होंने बदायूं के खिलाफ तीन विकेट और बरेली के खिलाफ दो विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं शुभ अग्निहोत्री ने बदायूं के खिलाफ तीन और बरेली के खिलाफ एक विकेट हासिल कर अपनी उपयोगिता सिद्ध की।
बल्लेबाज युवराज सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए बदायूं के खिलाफ 47 रन और बरेली के खिलाफ 27 रन बनाए। उनके सधे हुए शॉट्स ने मैदान में मौजूद दर्शकों और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। तीनों खिलाड़ियों के चयन पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। आनंद पाठक एपेक्स सदस्य, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, आलोक मिश्रा सचिव शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन और बी.बी. जौहरी अध्यक्ष शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस संबंध में जानकारी जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. मनोज यादव ने दी। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरे जिले के लिए गर्व की बात है और उम्मीद है कि लखनऊ में भी वे अपना जलवा कायम रखेंगे।
यह भी पढ़ें:
जानिए, शाहजहांपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कारीगरों को कैसे मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण
नैनीताल की ओर जा रही कार की ट्रक से भीषण भिड़ंत, शाहजहांपुर में तीन की मौत, दो गंभीर
शाहजहांपुर को मिला विकास का महासंकल्प, 424 करोड़ की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास