Advertisment

शाहजहांपुर के तीन छात्रों ने IIT-JEE एडवांस परीक्षा में मारी बाजी, अवि अग्रवाल ने 821वीं रैंक हासिल की

शाहजहांपुर के तीन छात्र आईआईटी-जेईई एडवांस परीक्षा में सफल रहे। अवि अग्रवाल ने 821वीं, प्रियांशु राठौर ने 3500वीं और उत्कर्ष यादव ने 27 हजारवीं रैंक हासिल की। परिजन और क्षेत्रवासियों ने छात्रों को बधाई दी।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

IIT-JEE एडवांस परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। शाहजहांपुर के तीन युवाओं ने इस कठिन परीक्षा में अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अवि अग्रवाल, प्रियांशु राठौर और उत्कर्ष यादव ने देशव्यापी मुकाबले में बेहतरीन रैंक हासिल कर अपने परिवार व क्षेत्रवासियों का गौरव बढ़ाया है।

सदर बाजार के कंप्यूटर वर्ल्ड के स्वामी अमित अग्रवाल व वीना अग्रवाल के पुत्र अवि अग्रवाल ने पहली बार प्रयास में ही IIT-JEE एडवांस में 821वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया। अवि पिछले दो वर्षों से राजस्थान के कोटा में तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में देश भर से लगभग 15 लाख छात्र शामिल होते हैं। उनका लक्ष्य IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना है।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

 मोहल्ला रोशनगंज के मोदी कॉलोनी में रहने वाले जनरल स्टोर के स्वामी के बेटे प्रियांशु राठौर ने 3500वीं रैंक पाई है। माधव राव सिंधिया स्कूल से 98 प्रतिशत अंक लेकर दसवीं और 95 प्रतिशत लेकर बारहवीं पास करने वाले प्रियांशु ने लखनऊ के सेंटर से परीक्षा दी। उन्होंने रोजाना 8-9 घंटे पढ़ाई कर इस सफलता को पाया। उनकी मां सुनीता राठौर और बहन प्रिया राठौर उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 कलान के गांव लखनपुर की प्रधान लीलावती यादव के पौत्र और अशोक यादव के पुत्र उत्कर्ष यादव ने 27 हजारवीं रैंक हासिल की। उत्कर्ष ने जवाहर नवोदय विद्यालय से दसवीं और गुरु तेगबहादुर स्कूल बंडा से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वह भी राजस्थान के कोटा में पढ़ाई कर रहे थे। उनकी सफलता पर परिजन और समाजसेवी मुनीश सिंह परिहार ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस तरह शाहजहांपुर के ये तीन युवा IIT-JEE एडवांस परीक्षा में सफल होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं।

Advertisment

Advertisment
Advertisment