/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/6271424208563193364-2025-06-29-17-07-51.jpg)
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान आयोजित Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।शहर में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक अनुशासन को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार गंभीर और सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में टीआई विनय पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर में कार्यरत डिलीवरी बॉयज़ को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य डिलीवरी कर्मियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/6271424208563193363-2025-06-29-17-08-10.jpg)
कार्यक्रम के दौरान टीआई विनय पांडेय ने डिलीवरी बॉयज़ से सीधे संवाद करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों की महत्ता समझाई। उन्होंने कहा कि आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी प्रमुख कारण बनती है। ऐसे में यदि डिलीवरी बॉयज़ जैसे जिम्मेदार वाहन चालक नियमों का पालन करें, तो हादसों में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है।टीआई ने सभी डिलीवरी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे हमेशा हेलमेट पहनें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, ओवरस्पीडिंग से बचें और ट्रैफिक सिग्नलों का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि समय पर डिलीवरी देना ज़रूरी है, लेकिन जान की कीमत पर नहीं।
इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख डिलीवरी सेवा प्रदाताओं से जुड़े कई कर्मी शामिल हुए, जिनमें अभिनव तिवारी, रहमान खान, संजय गुप्ता, विशेष कुमार समेत अन्य डिलीवरी एजेंट्स प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सभी ने बड़ी गंभीरता से टीआई की बातों को सुना और अंत में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।डिलीवरी बॉयज़ ने पुलिस प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे आगे से ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करेंगे। यह जागरूकता अभियान न केवल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि समाज में यातायात के प्रति ज़िम्मेदारी और अनुशासन की भावना विकसित करने का प्रयास भी है।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
भाजपा महानगर के 9 मंडलों में इन भाजपा पदाधिकारी ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात....
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार