Advertisment

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो कांवड़िये, ट्रॉली से गिरकर मौत, 10 श्रद्धालु झुलसे

शाहजहांपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की ट्रॉली से गिरकर मौत हो गई, जबकि 10 झुलस गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

author-image
Harsh Yadav
हाईटेंशन लाइन

कांवड़िये, ट्रॉली Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की टोली के साथ बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे परौर थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव से कांवड़ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। ट्रॉली पर सजे डीजे की लोहे की रॉड जैसे ही ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकराई, करंट फैल गया।इस हादसे में कुंडरिया गांव के निवासी जसवीर कश्यप (17) और सुखवीर (32) ट्रॉली से नीचे गिर पड़े और ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिये के नीचे आकर उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 10 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 30 श्रद्धालु सवार थे और यात्रा के लिए डीजे साउंड सिस्टम लगाया गया था। जैसे ही यह काफिला गांव की एक संकरी गली से गुजर रहा था, डीजे की ऊंचाई अधिक होने की वजह से वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छू गया, जिससे ट्रॉली में करंट दौड़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने तत्काल मौके पर पुलिस टीम भेजी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और ट्रॉली चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा कांवड़ यात्रा की तैयारियों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की ओर भी इशारा करता है। प्रशासन ने आगे ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए विद्युत विभाग को निर्देश जारी करने की बात कही है।

Advertisment
Advertisment