Advertisment

8 साल के बच्चे की डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल, 3 दबंगों पर केस दर्ज — जानिए क्या-क्या धाराएं लगीं

शाहजहांपुर के कटरा क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव के तीन दबंगों ने एक 8 साल के मासूम को डंडों से पीटा और वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जिले के कटरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव के तीन दबंगों ने एक 8 साल के मासूम को तालिबानी अंदाज़ में सजा दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चा रो-रोकर रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा।

पीड़ित बच्चे के पिता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 16 मई को उनका बेटा गांव के ट्यूबवेल पर नहाने जा रहा था। इसी दौरान गांव के अरविंद, तयसीम और साहिल उर्फ कल्लू ने उसे पकड़ लिया और जबरन अरविंद की मेडिकल स्टोर में ले गए। वहां उसे डंडों से बुरी तरह पीटा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बच्चे से कुछ पूछताछ कर रहा है और उसकी कसम खाने के बावजूद एक अन्य युवक थप्पड़ मारता जा रहा है।

पीड़ित पिता का कहना है कि घटना के समय वह किसी रिश्तेदार के घर गया हुआ था। जब वह लौटा, तो बेटे ने सारा घटनाक्रम बताया। इसके बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

फिलहाल, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है, लेकिन घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों में भी घटना को लेकर आक्रोश है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Shahjahanpur News: चिकित्सकीय सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

Shahjahanpur News: गन्ना किसान डिग्री कॉलेज में BSc Agriculture course को मंजूरी, DM ने DCO को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मौसम: शाहजहांपुर में 24 मई को हो सकती है बारिश, बढेगी उमस

Advertisment
Advertisment