/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/SkubZynLc9YTaaLcy5D1.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जिले के कटरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव के तीन दबंगों ने एक 8 साल के मासूम को तालिबानी अंदाज़ में सजा दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चा रो-रोकर रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा।
पीड़ित बच्चे के पिता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 16 मई को उनका बेटा गांव के ट्यूबवेल पर नहाने जा रहा था। इसी दौरान गांव के अरविंद, तयसीम और साहिल उर्फ कल्लू ने उसे पकड़ लिया और जबरन अरविंद की मेडिकल स्टोर में ले गए। वहां उसे डंडों से बुरी तरह पीटा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बच्चे से कुछ पूछताछ कर रहा है और उसकी कसम खाने के बावजूद एक अन्य युवक थप्पड़ मारता जा रहा है।
पीड़ित पिता का कहना है कि घटना के समय वह किसी रिश्तेदार के घर गया हुआ था। जब वह लौटा, तो बेटे ने सारा घटनाक्रम बताया। इसके बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
फिलहाल, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है, लेकिन घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों में भी घटना को लेकर आक्रोश है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।