Advertisment

होली मिलन: विहिप शाहजीपुर महानगर के होली मिलन समारोह में हिंदुओं के संगठित होने पर जोर

विश्व हिंदू परिषद शाहजीपुर महानगर इकाई की ओर से सामूहिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री धर्मेंद्र नें किया।

author-image
Harsh Yadav
सामूहिक होली मिलन समारोह

सामूहिक होली मिलन समारोह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

विश्व हिंदू परिषद शाहजीपुर महानगर द्वारा सामूहिक होली मिलन समारोह का आयोजन किडजी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिनव ओमर ने की, जबकि संचालन महानगर मंत्री धर्मेंद्र ने किया।

कार्यक्रम में विभाग मंत्री अशनील ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना से लेकर आज तक लगातार हिंदू समाज को समरस और संगठित करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हम सब में यह भावना नहीं आएगी कि हम सभी हिंदू एक हैं, तब तक हिंदू समाज संगठित नहीं हो पाएगा। कुछ अराजक तत्व हिंदू समाज को तोड़ने और धर्मांतरण की कोशिश कर रहे हैं, जैसे लव जिहाद और चंगाई सभाओं के माध्यम से हिंदू समाज को लालच देकर धर्मांतरित करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। 

यह भी पढ़ें: UP News: जुमे की नमाज का बदला समय, Sambhal-Shahjahanpur में हाई अलर्ट, मस्जिद को भी ढंका गया

विभाग समरसता प्रमुख श्री ओम गुप्ता ने कहा कि श्रीराम जी ने संपूर्ण समाज को संगठित करने का कार्य किया है, और हम सभी भगवान राम के मार्ग पर चलकर हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य कर रहे हैं। 

Advertisment

महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर ने इस अवसर पर कहा कि हमें हिंदू युवाओं को नशा मुक्त करने के प्रयासों को और बढ़ाना होगा। 

यह भी पढ़ें:  शाहजहांपुर: डेढ़ लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार,

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर, विभाग मंत्री अशनील, महानगर उपाध्यक्ष शशिकांत, महानगर मंत्री धर्मेंद्र, सह मंत्री प्रदीप प्रजापति, हरीश प्रजापति (विभाग संयोजक), महानगर संयोजक अंकित मिश्रा, सह संयोजक हर्षित गुप्ता, राहुल कनौजिया, सत्संग प्रमुख रमेश कोरी, मातृशक्ति मीरा श्रीवास्तव, दुर्गा वाहिनी की सदस्य वृंदा जेटली, मोहिनी प्रजापति, आशीष शर्मा, कपिल तिवारी, मानवेंद्र, कुणाल राधेश्याम, अरविंद वर्मा, भीम गौतम, ऋतुराज, छोटेलाल, राकेश, नेहा, राखी जेटली, सत्यभामा, देवेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

Advertisment

यह भी पढ़ें :आख़िर Shahjahanpur की मस्जिदें ढकीं क्यों गई हैं। | YOUNG Bharat News

यह भी पढ़ें :हादसा : नशे में धुत बाइक सवारों ने मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत

Advertisment
Advertisment