Advertisment

Shahjahanpur News: हक चाहिए, भीख नहीं, 16 सूत्रीय मांगों को लेकर गरजा शिक्षक संघ

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने शाहजहांपुर में अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। रामलीला मैदान से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

author-image
Ambrish Nayak
शिक्षक संघ

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने सोमवार को अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने रामलीला मैदान से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

धरना स्थल पर प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि शिक्षक हमेशा से ही न्यायोचित मांगों के लिए संघर्षरत रहे हैं और हर बार विजय शिक्षकों की ही होती है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, स्थानांतरण, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति जैसी मांगें पूरी तरह जायज़ हैं। शासन द्वारा इन मांगों की अनदेखी निराशाजनक है। यदि मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो संघ अगला बड़ा आंदोलन करने को विवश होगा।

जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र ने कहा कि संघ ने हमेशा शिक्षक हित के लिए ऐतिहासिक आंदोलन किए हैं, लेकिन वर्तमान में कुछ शिक्षक अपने संगठन के प्रति उदासीन हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है। संगठन ही शिक्षक का भविष्य संवार सकता है।

Advertisment

जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने संचालन करते हुए कहा कि संघ की शक्ति शिक्षकों की एकता में है और जब तक शिक्षक संगठित हैं, तब तक उनका हक कोई नहीं छीन सकता। धरना के पश्चात शिक्षकों ने रामलीला मैदान से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए सैकड़ों शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित 16 सूत्रीय मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार को सौंपा। आंदोलन के अंत में राष्ट्रीय गान गाया गया और पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

धरने को सम्बोधित करने वालों में प्रांतीय संगठन मंत्री अर्चना तिवारी, यशपाल सिंह, रविन्द्र पाल प्रजापति, राजकुमार तिवारी, नवेन्दु मिश्रा, डॉ विनय गुप्ता, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अभिनय मिश्रा, नफीस अहमद, राकेश रोशन, शिवकिशोर मिश्रा, अरविंद सिंह चौहान, आदेश सिंह, आनंद गंगवार, विकास मिश्रा, सीमा सिंह, शैली चौधरी, बबिता श्रीवास्तव, गुलशन जहां सहित दर्जनों शिक्षक शामिल रहे।

धरने में जनपद के कोने-कोने से आए सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं, जिनकी उपस्थिति ने शिक्षक एकता का शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisment

Advertisment
Advertisment