Advertisment

धर्म कर्म : श्री राम जानकी मंदिर पर यज्ञ संपन्न, कन्याओं को दी गई आशीर्वाद और प्रसाद

जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर पिछले नौ दिनों से चल रही भागवत कथा के समापन अवसर पर एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। रामनवमी के दिन यज्ञ संपन्न होने के बाद पूरे ग्राम की कन्याओं को विशेष रूप से प्रसाद वितरित किया गया,

author-image
Harsh Yadav
श्री राम जानकी मंदिर पर यज्ञ संपन्न,

श्री राम जानकी मंदिर पर यज्ञ संपन्न, Photograph: (वाईबीएन )

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर पिछले नौ दिनों से चल रही भागवत कथा के समापन अवसर पर एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। रामनवमी के दिन यज्ञ संपन्न होने के बाद पूरे ग्राम की कन्याओं को विशेष रूप से प्रसाद वितरित किया गया, साथ ही सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


ग्राम प्रधान श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन प्रत्येक वर्ष ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किया जाता है। हम सभी मिलकर भगवान राम और माता जानकी का पूजन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि हमारी ग्राम पंचायत में कोई भी महामारी या बीमारी न फैले, सभी ग्रामवासी स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और उनके जीवन में सुख-शांति बनी रहे।

यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : शाहजहाँपुर में जारी है ई-रिक्शों और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान

यह भी पढ़ें:shahjahanpur News : जलालाबाद मे धार्मिक स्थल के बाहर में गंदगी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं का ज्ञापन

Advertisment


इस धार्मिक अवसर पर स्थानीय निवासी और विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भागवत कथा के आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना और लोगों ने इस अवसर पर अपनी भक्ति भावना को और प्रगाढ़ किया। कार्यक्रम में बबिता गुप्ता, रिंकी सिंह, अनिरुद्ध, राजा, अंश, श्रीकांत दीक्षित, यशपाल सिंह, सोवेंद्र सिंह, अनुज मिश्रा, सुरेश मिश्रा, नरेश मिश्रा, सेठपाल सिंह, गोविंद सिंह, अवधेश सिंह, मुनेंद्र सिंह, अमित सिंह, सुमित सिंह, धीरेश कुमार सिंह, राजवीर सिंह सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों के बीच एकता का संदेश दिया गया 


सभी ने मिलकर यज्ञ के आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस दौरान पूरे ग्राम में एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। यज्ञ के समापन के साथ-साथ ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली के लिए हमेशा एकजुट रहेंगे।
इस आयोजन ने न केवल धार्मिकता का संदेश दिया, बल्कि ग्रामवासियों के बीच एकता और भाईचारे को भी प्रगाढ़ किया। श्री राम जानकी मंदिर पर इस प्रकार के धार्मिक आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने में सहायक साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  गर्म हवाओं का वार, पारा 39°C पार, Shahjahanpur में बढ़ी चुनौती

Advertisment

यह भी पढ़ें:Medical कॉलेज है, सुविधाएं नहीं , Shahjahanpur की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल

Advertisment
Advertisment