नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा। दोनों ने इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़े और कुल 31 रन बटोरे। इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज 196 रन तक पहुंचने में सफल रही।
आदिल के ओवर से बटोरे 31 रन
वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 196 रन बनाए। एक समय वेस्टइंडीज की टीम 18 ओवर में 149 रन ही बना सकी थी, लेकिन 19वें ओवर में जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने आदिल रशीद की जमकर धुनाई कर स्कोर competitive बना दिया। होल्डर ने ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए, जबकि शेफर्ड ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर कुल 31 रन जोड़ दिए।
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उन्होंने जॉनसन चार्ल्स (47 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड के गेंदबाज ल्यूक वुड ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने चार विकेट से जीता मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय रन रेट 11 से ऊपर चला गया था। लेकिन जोस बटलर (47 रन), जैकब बेथेल (26 रन) और टॉम बैंटन (नाबाद 30 रन) ने शानदार पारियां खेलीं। टॉम बैंटन और जैकब बेथेल ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंदों में 56 रन जोड़कर वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और सीरीज भी जीत ली।