/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/asian-shooting-championship-2025-08-21-12-06-40.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।कजाखिस्तान के शिमकेंट में खेले जा रहे एशियाई Asian Shooting Championships 2025 में भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार को अनंतजीत सिंह ने मेंस स्कीट फाइनल में कुवैत के दिग्गज खिलाड़ी मंसूद अल रशीदी को हराकर पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सौरभ चौधरी और सुरूचि इंदर सिंह की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल कर भारत की झोली में एक और मेडल डाला। इसके अलावा मनु भाकर ने भी महिला वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।
News Flash: Anantjeet Singh Naruka wins GOLD medal in Skeet at Asian Shooting Championships 🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) August 20, 2025
He scored 57/60 points in Final. #ASC2025pic.twitter.com/206IRhfLPq
जीता पहला व्यक्तिगत गोल्ड
भारतीय शूटर अनंतजीत सिंह नरूका ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुष स्कीट फाइनल में कुवैत के पूर्व चैंपियन मंसूर अल रशीदी को कड़े मुकाबले में 57-56 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह नरूका का इस प्रतियोगिता में पहला व्यक्तिगत गोल्ड है और करियर का कुल पांचवां महाद्वीपीय पदक है। क्वालीफिकेशन राउंड में नरूका 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि रशीदी तीसरे स्थान पर थे। फाइनल में दोनों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन अंतिम चरण में नरूका ने बेहतरीन निशानेबाजी करते हुए बाजी मार ली।
मनु भाकर ने जीता कांस्य
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश को एक और गौरवपूर्ण पल दिया। उनके इस प्रदर्शन ने भारत के पदकों की सूची में इजाफा किया और टीम के उत्साह को और भी बढ़ाया। शिमकेंट में आयोजित यह चैंपियनशिप भारतीय टीम के लिए बेहद सफल साबित हो रही है। नरूका का गोल्ड और मनु का कांस्य जैसे पदक भारत की पेरिस ओलंपिक 2028 की तैयारियों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इन उपलब्धियों ने देश की उम्मीदों को नई ऊर्जा दी है।